• होम
  • तस्वीरें
  • War against corona: अपने मोबाइल में हमेशा रखिये ये App, कोरोना से जंग में हैं मददगार

War against corona: अपने मोबाइल में हमेशा रखिये ये App, कोरोना से जंग में हैं मददगार

War against corona: बीते समय में केंद्र सरकार ने लोगों के जीवन को सुविधाजनक बनाने के लिए कुछ App लॉन्च किए. ये ऐप आज हमारे लिए कोरोना से जंग में काफी मददगार साबित हो रहे हैं. 
Updated on: April 13, 2021, 01.23 PM IST
1/5

आरोग्य सेतु ऐप

इस पिछले साल कोरोना की पहली लहर आने के समय ही लॉन्च किया गया था. इसके जरिए यूजर यह पता लगा सकता है कि क्या वह किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आया है. इसके अलावा यह App यूजर के लिए कोरोना से जुड़े सभी कोरोना एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है. लॉकडाउन के दौरान इस App के जरिए लोग ई-पास की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं.  

2/5

जन औषधि सुगम App

इससे जेनेरिक दवाओं की जानकारी और कम कीमत पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में उनकी उपलब्धता के बारे में बताती है. इस ऐप सेआप अपने नजदीकी जन औषधि केंद्र की लोकेशन की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. इससे कोरोना काल में लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं, जिन्हें काफी कम कीमत पर जेनेरिक दवाएं सरकार ने मुहैया कराई हैं. 

3/5

भीम यूपीआई ऐप

Digital India की पहल को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने साल 2016 भीम यूपीआई (BHIM UPI) App लॉन्च की थी. इस App के जरिए सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने का प्रयास किया है. कोरोना काल में नकदी के कम से कम इस्तेमाल और कोरोना संक्रमण से बचाव में इसने बहुत अहम भूमिका निभाई है. 

4/5

आयुष संजीवनी ऐप

देश में आयुष यानी आयुर्वेद, योग, यूनानी और होम्योपैथी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने इसे लॉन्च किया था. इस ऐप को केंद्रीय आयुष मंत्रालय और इलेक्टॉनिक्स-इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने मिलकर बनाया है. यह आयुष मंत्रालय द्वारा जारी किए गए कोरोना से बचाव से लेकर सभी सुझाव पहुंचाती है. 

5/5

उमंग ऐप

कोरोना काल में सबसे जरूरी है कि आप अपने घरों से कम से कम निकलें और सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें. उमंग App के जरिए आप आधार, पैन, पीएफ, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस समेत कई सुविधाओं का लाभ घर बैठे ही उठा सकते हैं. इसके जरिए उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना जैसी कई स्कीम का भी फायदा उठा सकते हैं.