अच्‍छी खबर : Google Duo पर अब तीन गुना लोग एकसाथ कर सकेंगे VC

Google ने भी अब अपने Video कॉलिंग फीचर Google duo को और हाईटेक बना दिया है. खबर है कि उसने अपने Group और Voice कॉल में यूजर की संख्‍या को और बढ़ा दिया है. Google duo पर अब एकसाथ 32 लोग Video Call से जुड़ सकते हैं.
Updated on: June 19, 2020, 08.01 AM IST
1/5

Coronavirus Lockdown

जहां Whatsapp पर 4 से 8 लोग एकसाथ Video call कर सकते हैं वहीं Google Duo पर पहले 12 लोग एकसाथ जुड़ सकते थे.  बता दें कि Coronavirus Lockdown के कारण Video कॉलिंग का इस्‍तेमाल बढ़ा है. लोग Work from home कर रहे हैं, इसलिए Google duo पर कॉलिंग बढ़ी है. Duo पर लोग 8 गुना तक ज्यादा ग्रुप कॉल कर रहे हैं. इस सर्विस से हर हफ्ते 10 मिलियन से ज्यादा नए यूजर्स जुड़ रहे हैं.

2/5

Video call

इससे पहले Whatsapp ने यूजर्स को बेहतर चैटिंग अनुभव देने के लिए ग्रुप में एकसाथ 8 लोगों से ऑडियो या वीडियो कॉल के जरिए कनेक्ट होने का मौका देने की बात कही थी.

3/5

Whatsapp अपडेट

इस फीचर के आने से पहले Whatsapp ग्रुप में अधिकतम 4 सदस्य ही एक साथ कनेक्ट हो सकते थे. Whatsapp अपडेट को ट्रैक करने वाली लोकप्रिय चीनी तकनीकी साइट वेब बीटा इंफो के Twitter अकाउंट पर यह जानकारी दी गई है.  

4/5

Google Chrome

इस फीचर की शुरुआत Google Chrome के लेटेस्ट वर्जन के साथ होगी. इसके लिए यूजर्स को Duo के वेब वर्जन में Login करना होगा. Login करने के लिए गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करना है. इसमें आपके फोन नंबर को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है.

5/5

Whatsapp

हालिया Whatsapp बीटा अपडेट से पता चला है कि कंपनी जल्द ही अपने दो अरब यूजर्स के लिए एक ऑडियो या वीडियो समूह कॉल में प्रतिभागियों की सीमा का विस्तार करने के लिए तैयार है, जिसमें भारत के 40 करोड़ से अधिक लोग भी शामिल हैं.