• होम
  • तस्वीरें
  • Google ने फ्रेंडस के लिए लॉन्‍च किए दो नए फीचर, सेफ रहेगा आपका कंटेंट

Google ने फ्रेंडस के लिए लॉन्‍च किए दो नए फीचर, सेफ रहेगा आपका कंटेंट

Coronavirus mahamari के बीच स्‍कूल-कॉलेज सब बंद हैं. इससे टीचर घर से ही बच्‍चों को पढ़ा रहे हैं. ऑनलाइन कक्षाओं के लिए चूंकि बच्चे मोबाइल या Laptop जैसी डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं या इसी के सहारे वे अपने दोस्तों से जुड़ रहे हैं, ऐसे में गूगल (Google) ने आपके लिए अपने फाइल्स (Files) ऐप में सेफ (Safe) फोल्डर नामक एक नए फीचर को लॉन्च किया है. इससे आप अपने पर्सनल कंटेंट को सुरक्षित रख सकते हैं.
Updated on: August 07, 2020, 07.44 AM IST
1/7

PIN से खुलता है

यह एक सुरक्षित 4 डिजिट PIN के साथ आने वाला फोल्डर है, जिसकी मदद से अपने जरूरी दस्तावेजों, तस्वीरों, Video और ऑडियो फाइल को सुरक्षित रखा जा सकता है ताकि कोई और इनके साथ छेड़छाड़ न कर सकें.

2/7

फाइल्‍स ऐप

Google के मुताबिक जैसे ही आप फाइल्स ऐप से बाहर आते हैं तो यह तुरंत लॉक हो जाता है ताकि इसके किसी कंटेंट को कोई न देख सके.

3/7

बार-बार लगेगा PIN

दोबारा इसमें प्रवेश करने से पहले आपको अपना PIN इसमें डालना होगा. यहां तक कि जो लोग किसी और के साथ अपने डिवाइस को साझा नहीं करते हैं वे भी इसका फायदा उठा सकते हैं ताकि अपने जरूरी फाइलों को सुरक्षित रख सकें.

4/7

Nearby ऐप

इससे पहले Google ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक फाइल शेयरिंग फीचर को लॉन्च किया, जो Apple के एयर ड्रॉप के समान है. इसे Nearby शेयर का नाम दिया गया है.

5/7

फोटो ट्रांसफर

इसकी मदद से User किसी दूसरे एंड्रॉयड फोन के साथ तस्वीरें, कोई फाइल, लिंक सहित और भी काफी कुछ साझा कर सकेंगे. नियरबाय शेयर आईफोन के लिए एप्पल के एयर ड्रॉप फीचर से मिलता-जुलता है.

6/7

गूगल का नया फीचर

गूगल के मुताबिक इसका इस्‍तेमाल करने के लिए जिस कंटेंट को साझा करना चाहते हैं, यूजर्स पहले उसे चुनें और फिर उसे ड्रैग कर स्क्रीन के नीचे तक लाएं और नियरबाय शेयर पर क्लिक करें. इसके बाद अपने पास खड़े किसी एंड्रॉयड यूजर के साथ किसी फाइल को साझा करने के लिए उसे सिलेक्ट भी कर सकते हैं.

7/7

किसी से कर पाएंगे शेयर

गूगल ने बताया कि एंड्रॉयड यूजर्स गुमनाम तरीके से भी फाइल को साझा या ले सकते हैं और अगर वे फाइल रिसिव नहीं करना चाहते हैं तो खुद को इंविजिबल भी रख सकते हैं.