• होम
  • तस्वीरें
  • गूगल ने अपने मैसेज ऐप में जोड़े ये मजेदार फीचर्स, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

गूगल ने अपने मैसेज ऐप में जोड़े ये मजेदार फीचर्स, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

टेक दिग्गज कंपनी गूगल (Google) ने एंड्रॉयड (Android) फोन यूजर्स के लिए अपने मैसेजिंग ऐप गूगल मैसेजस (Google Messages) में नए मजेदार फीचर्स ऐड किए है. ये फीचर्स दूसरें मैसेजिंग ऐप्स जैसे फेसबुक मैसेंजर और आईओएस मैसेंजर ऐप्स में बिल्ट-इन हैं. 
Updated on: July 24, 2020, 04.35 PM IST
1/4

इमोजी रीएक्शंस

गूगल पिछले कुछ महीनों से अपने मैसेजस ऐप में इमोजी रीएक्शंस फीचर को टेस्ट कर रहा है. हालांकि यह फीचर पहले कई यूजर्स के लिए पॉपअप हो गया था, लेकिन अब इस फीचर को बड़े स्तर पर जारी किया जा रहा है. यूजर्स अब आरसीएस चैट्स के दौरान पहले से सेट इमोजी के जरिए तेजी से फिडबैक दे सकते हैं. ये फीचर आईमैसेज में टैप-बैक की तरह ही है.

2/4

स्मार्ट रिप्लाई स्टिकर

गूगल मैसेज में पहले स्मार्ट रिप्लाई के लिए यूजर को केवल टेक्स्ट प्रिडिक्शंस का ही ऑप्शन मिलता था, लेकिन अब यूजर स्मार्ट रिप्लाई के लिए स्टिकर्स (Stickers) का इस्तेमाल भी कर पाएंगे. हालांकि वर्तमान में सुझाए गए स्टिकर केवल अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध है. इसमें आपको स्मार्ट रिप्लाई के लिए सुझाए गए स्टिकर्स नीचे जिफ के तौर पर दिखाई देगा.

3/4

मीडिया एडिटर

गूगल ने मैसेजस ऐप के साथ मीडिया एडिटर फीचर को जोड़ा है. यहां पर आप उपलब्ध ब्रश टूल जैसे कि हाइलाइटर और पेन की मदद से इमेजस पर टेक्स्ट जोड़ने के साथ ड्रॉ भी कर पाएंगे. फोटो लेने के बाद जब एडिट बटन पर टैप करेंगे, तो यह फीचर दिखाई देगा. यह एक सामान्य मेक-अप टूल की तरह ही है, लेकिन आप किसी इमेज के खास हिस्से को हाइलाइट करने या फिर टेक्स्ट जोड़ने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

4/4

गूगल डुओ इंटीग्रेशन

गूगल मैसेजस में डुओ को इंटीग्रेट किया गया है. अब  गुगल डुओ का बटन टॉप में दायीं तरफ दिखाई देगा. इस पर टैप करने से यूजर्स तुरंत गूगल डुओ पर वीडियो कॉल शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा, गूगल ने मैसेजस ऐप में वॉयस मैसेज फीचर को एड किया है. इसका मतलब है कि अब आप केवल टेक्स्ट मैसेज ही नहीं, बल्कि वॉयस मैसेज भी भेज सकते हैं. आने वाले कुछ समय में ये फीचर्स एंड्रॉयड यूजर्स को मिलने शुरू हो जाएंगे.