• होम
  • तस्वीरें
  • एंड्रायड यूजर्स को मिलेगा Earthquake का भी अलर्ट, Google दे रहा ये 5 खास फीचर

एंड्रायड यूजर्स को मिलेगा Earthquake का भी अलर्ट, Google दे रहा ये 5 खास फीचर

Google अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स लेकर आ रहा है. ये फीचर्स यूजर्स के कम्फर्ट को देख कर गूगल की तरफ से रोल आउट करना शुरू हुए है.
Updated on: June 18, 2021, 02.25 PM IST
1/5

Android Auto के नए फीचर्स

ड्राइविंग ऐप Android Auto में यूजर को अब नया कस्टमाइजेशन फीचर मिलेगा. इस फीचर की मदद से यूजर डार्क मोड को सिलेक्ट कर सकेंगे. साथ ही फोन के लॉन्चर के मुताबिक, ऐप को कस्टमाइज कर सकेंगे. इसके अलावा इसमें A से लेकर Z तक का बटन मिलेगा, जिसकी मदद से किसी भी ऐप पर जाया जा सकेगा.  

2/5

Gboard- इमोजी सजेशन

Android स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाले की-बोर्ड (Gboard) में भी इमोजी सजेशन फीचर जोड़ा गया है. इस फीचर के जुड़ने से यूजर को चैटिंग या सोशल मीडिया पोस्टिंग के दौरान इमोजी का सजेशन भी मिलेगा. Emoji Kitchen के नाम से रोल आउट हुए इस फीचर की मदद से यूजर के टेक्स्ट मैसेज के आधार पर इमोजी का सजेशन मिलेगा. इमोजी किचन की मदद से यूजर दो इमोजी को जोड़कर एक स्टीकर बना सकते हैं. यह फीचर अंग्रेजी, पुर्तगाली और स्पेनिश भाषाओं को सपोर्ट करेगा.  

3/5

वॉइस का उपयोग करके ऐप्‍स खोलें

Google से अपनी आवाज का उपयोग करके यूजर्स अपने फेवरेट ऐप्स को खोल या ढूंढ सकते हैं. एग्जामम्पल के तौर पर देखा जाए, तो आप सीधे ऐप खोलने और काम को पूरा करने के लिए “हे Google, मेरे कैपिटल वन बिल का पेमेंट करें” जैसी बातें कह सकते हैं, या “हे Google, जोमैटो पर मेरे मील की जांच करें” कह सकते हैं.

4/5

Google Message पर होगा ‘स्टार’ मार्क

टेक्नोलॉजी कंपनी के इस नए फीचर की वजह से यूजर्स किसी भी मैसेज की प्रॉयरिटी सेट कर सकेंगे. एक आम WhatsApp यूजर के तौर पर हम भी कई जरूरी मैसेज को स्टार मार्क कर देते हैं, ठीक उसी तरह अब यूजर्स आम Text मैसेज को भी स्टार मार्क कर सकेंगे. गूगल जल्द ही इस फीचर को आने वाले सप्ताह में रोल आउट करने वाला है. इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर को किसी भी मैसेज पर लॉन्ग प्रेश करना होगा.

5/5

Earthquake Alerts System

Android यूजर के लिए Earthquake Alerts System को इंप्रूव किया गया है, जो स्मार्टफोन के सेंसर का इस्तेमाल करके भूकंप का पता लगा सकेगा. इस फीचर को तझाकिस्तान, चेक रिपब्लिक, कझाकिस्तान, फिलीपिंस, तुर्की, तुर्कमेनिस्तान और उजेबकिस्तान जैसे देशों के लिए रोल आउट किया गया है.