• होम
  • तस्वीरें
  • IPhone के दिवानों के लिए खास खबर, इन नए मॉड्ल्स की लॉन्‍च डेट हुई तय

IPhone के दिवानों के लिए खास खबर, इन नए मॉड्ल्स की लॉन्‍च डेट हुई तय

एप्पल (Apple) 2020 में अलग-अलग साइज के 'आईफोन एसई2' (iPhone SE 2) मॉड्ल्स को लॉन्च करने की योजना बना रहा है. डिजिटाइम्स के अनुसार, आने वाला iPhone SE 2 मॉड्ल्स का फीचर 5.5 और 6.1 इंच एलसीडी डिस्प्ले का होगा. एप्पल विशेषज्ञ मिंग-ची कुओ के अनुसार आईफोन एसई2 के अन्य मॉडल हो सकते हैं, जो 2021 की पहली छमाई में आ सकते हैं.
Updated on: January 03, 2020, 05.56 PM IST
1/6

क्‍या होंगे फीचर्स

'आईफोन एसई2' का तथाकथित इनिशियल मॉडल आईफोन 8 से मिलता-जुलता हो सकता है. इसमें टच आईडी होम बटन भी होगा. साथ ही इसमें फास्टर ए13 चिप और 3 जीबी रैम होगी.

2/6

आईफोन एसई 2

आईफोन एसई 2 मॉडल में पीसीबी (एसएलपी) जैसे 10 लेयर सब्सट्रेट का मदरबोर्ड के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इस प्रौद्योगिकी को आईफोन 11 वर्जन के लिए भी इस्‍तेमाल में लाया गया था.

3/6

2 करोड़ फोन बेचेगी कंपनी

Apple एनालिस्ट मिंग-ची कू ने खुलासा किया कि साल की पहली छमाही में डिवाइस के लॉन्च के बाद कंपनी 2020 में iPhone SE 2 यूनिट के 2 करोड़ फोन बेचेगी. कू ने यह भी कहा कि सब कुछ योजना के अनुसार होता है तो डिवाइस की लोकप्रियता के चलते सेल 3 करोड़ तक भी जा सकती है.

4/6

मार्च अंत तक लॉन्चिंग

कू का दावा है कि iPhone Se2 का जनवरी 2020 में बड़े पैमानेपर प्रोडक्शन किया जा सकता है. ऐसे में उम्मीद है कि इसे मार्च के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है.  

5/6

आईफोन 8 की तरह

एसएलपी उपकरणों के आईफोन 11 सीरीज में उपयोग किए जाने वाले की तुलना में कम महंगा घटक होगा लेकिन इससे कई आईफोन आपूर्तिकर्तरओ को लाभ होगा, जिसमें पेंडिग हॉलडिंग, शिंगशिंग और एटीएंडएस शामिल हैं. कू को उम्मीद है कि डिवाइस का मॉडल आईफोन 8 के समान ही होगा.

6/6

बेजल लैस डिस्प्ले

iPhone SE 2 में बेजल लैस डिस्प्ले और फेस आईडी फीचर होगा. इसके अलावा इसमें एज-टू-एज डिस्प्ले होगा और इस आईफोन के टॉप पर नॉच दिया जाएगा. इसमें दिया गया नॉच आईफोन एक्स की तरह है. iPhone SE 2  में वायरलैस चार्जिंग हो सकती है.