• होम
  • तस्वीरें
  • बंपर ऑफर! डिजिटल सेवा पोर्टल पर बुक करें गैस सिलेंडर और जीतें स्मार्टफोन

बंपर ऑफर! डिजिटल सेवा पोर्टल पर बुक करें गैस सिलेंडर और जीतें स्मार्टफोन

केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया और गांवों में रोजगार बढ़ाने पर फोकस कर रही है. लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल सर्विस का इस्तेमाल करें, इसके लिए कई ऑफर भी दिए जा रहे हैं. सरकार ने कॉमन सर्विस सेंटर चलाने वालों के लिए एक बंपर ऑफर दिया है. 
Updated on: April 30, 2020, 07.31 PM IST
1/7

कब तक करनी है बुकिंग

यह स्कीम 22 अप्रैल से शुरू हुई थी और 21 मई तक चलेगी. इस स्कीम के तहत 100 गैस सिलेंडर बुक करने वाले 5 टॉप वीएलई का सलेक्शन किया जाएगा और ये वीएलई स्मार्टफोन जीत सकते हैं.

2/7

100 गैस सिलेंडर की बुकिंग

सीएससी के ई-गोव पोर्टल (CSCeGov) के मुताबिक, कॉमन सर्विस सेंटर चलाने वाले  ग्राम स्तर के उद्यमी के अपने यहां कम से कम 100 गैस सिलेंडर की बुकिंग करनी होगी. 

3/7

कब तक करनी है बुकिंग

यह स्कीम 22 अप्रैल से शुरू हुई थी और 21 मई तक चलेगी. इस स्कीम के तहत 100 गैस सिलेंडर बुक करने वाले 5 टॉप वीएलई का सलेक्शन किया जाएगा और ये वीएलई स्मार्टफोन जीत सकते हैं. 

4/7

सामान्य सेवा केंद्र योजना

गांव के पढ़ेलिखे नौजवानों को रोजगार मुहैया कराने और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के मकसद से केंद्र सरकार ने सामान्य सेवा केंद्र योजना शुरू की हुई है.  

5/7

डिजिटल इंडिया की पहल

ये योजना डिजिटल इंडिया (Digital India) कार्यक्रम से जुड़ी हुई है. सेवा केंद्र की मदद से सरकार देश के उन इलाकों में तमाम सरकारी योजनाएं और ई-सेवाएं पहुंचा रही है, जहां पर लोगों के पास कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा नहीं हैं.

6/7

गांव स्तर के उद्यमी

गांव के नौजवान कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Center) खोलकर अपनी कमाई कई गुना बढ़ा सकते हैं. सामान्य सेवा केंद्र खोलने वालों को गांव स्तर के उद्यमी का दर्जा दिया गया है.  

7/7

कौन कर सकता है अप्लाई

जो व्यक्ति इस केंद्र को खोलना चाहते हैं, उनका 10 वीं पास होना भी अनिवार्य हैं और उनको अपने राज्य की लोकल और अंग्रेजी भाषा और कंप्यूटर का ज्ञान होना भी जरूरी है. आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है.