• होम
  • तस्वीरें
  • यूजर्स कंट्रोल करें सकेंगे Facebook पोस्ट पर ट्रोल्स और अनवांटेड कमेंट्स, ये हैं आसान ट्रिक

यूजर्स कंट्रोल करें सकेंगे Facebook पोस्ट पर ट्रोल्स और अनवांटेड कमेंट्स, ये हैं आसान ट्रिक

सोशल मीडिया ऐप फेसबुक अपने कमेंट सेक्शन के लिए कॉफी पॉपूलर है. लोग पोस्ट के जरिए अपने आईडिया शेयर करते हैं, जिस पर कमैंट के जरिए लोगों के बीच इंटरैक्टशन भी बढ़ता है. लेकिन, कई बार लोग पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में गलत तरिके से भी कमेंट करने लगते है.
Updated on: August 28, 2020, 05.38 PM IST
1/4

पोस्ट को हाइड कर सकते हैं

पोस्ट को हाइड करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी पोस्ट पर जाना होगा.इसके बाद तीन डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें जो टॉप राइट में मिलेगा, यहां पर आपको एडिट प्राइवेसी में जाना है. फिर आपको यहां पर 'Friends except' पर टैप करना है और उस व्यक्ति को सेलेक्ट करना है, जिसे आप फेसबुक पोस्ट पर हाइड करना चाहते हैं. इसके बाद जिस व्यक्ति को आपने सेलेक्ट किया है, वह आपके पोस्ट को नहीं देख पाएगा और न ही कमेंट कर पाएगा

2/4

कमेंट को हाइड कर सकते हैं

अगर आपको अपने फेसबुक पोस्ट पर किसी का कमेंट पसंद नहीं आ रहा है, तो उसे भी हाइड किया जा सकता है. इसके बाद फ्रेंड लिस्ट (friend list) में मौजूद लोगों को वह कमेंट नहीं दिखाई देगा. इसके लिए आपको फेसबुक पोस्ट के कमेंट सेक्शन पर जाना होगा. इसके बाद कमेंट पर कुछ देर प्रेस कर क रखें. यहां पर आपको हाइड कमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा. अब आपको उस पर क्लिक करना है. इसके बाद वह कमेंट हाइड हो जाएगा. अगर आप चाहते हैं कि वह कमेंट फिर से दिखाई दे, तो आपको फिर से उस कमेंट पर कुछ देर टैप कर रखना होगा, फिर अनहाइड ऑप्शन को चुनना होगा.

3/4

कमेंट पर रिप्लाई करने से रोकें

अगर किसी को अपने पोस्ट पर कमेंट करने से रोकना है, तो आपको कुछ ट्रिक्स अपनानें होंगे, क्योंकि अभी फेसबुक पर रिप्लाई को डिसेबल करने वाला फीचर मौजूद नहीं है. इसके लिए या तो आप कमेंट करने वाले व्यक्ति को उसे कमेंट डिलीट करने के लिए कह सकते हैं या फिर उसे ब्लॉक किया जा सकता है. अगर एक बार आप उसे ब्लॉक कर देते हैं, तो फिर वह पोस्ट पर कमेंट नहीं कर पाएगा.

4/4

यूजर को कर सकते हैं ब्लॉक

फेसबुक पर किसी को ब्लॉक करने के लिए Settings & Privacy > Settings > Blocking > Add to Block List में जाना होगा. फिर उस उस व्यक्ति को सलेक्ट कर लें, जिसे आप फेसबुक पर ब्लॉक करना चाहते हैं.