• होम
  • तस्वीरें
  • फेसबुक गेमिंग में अप्रैल में हुई धमाकेदार बढ़ोतरी, यूजर्स ने सबसे ज्यादा यहां खेला ऑनलाइन गेम

फेसबुक गेमिंग में अप्रैल में हुई धमाकेदार बढ़ोतरी, यूजर्स ने सबसे ज्यादा यहां खेला ऑनलाइन गेम

कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते ज्यादातर लोग घर पर बैठकर ऑनलाइन गेमिंग के जरिए अपना समय बिता रहे हैं. अप्रैल (साल-दर-साल) में फेसबुक गेमिंग ऐप (Facebook Gaming App) के घंटों में 238 प्रतिशत की ज़बरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके बाद लाइव गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ट्विच (Twitch) का स्थान आता है, जिसमें गेमिंग के घंटों में 101 प्रतिशत और यूट्यूब पर वीडियो देखने में 65 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. IANS की खबर के मुताबिक, लाइव स्ट्रीमिंग डेटा एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म स्ट्रीमएलीमेंट और आर्सेनल की रिपोर्ट में बताया गया है कि गेमिंग में सबसे ज्यादा घंटे किस प्लेटफॉर्म पर बिताए गए हैं. 
Updated on: May 17, 2020, 06.09 PM IST
1/5

Twitch रहा सबसे आगे

सबसे पहला नाम ट्विच (Twitch) का आता है, जिसे 1.65 अरब घंटे देखा गया है. वहीं यूट्यूब को 46.1 करोड़ घंटे और फेसबुक गेमिंग को 29.1 करोड़ घंटे (अप्रैल 2019 में सिर्फ 8.6 करोड़ घंटे था) तक देखा गया.

2/5

माइक्रोसॉफ्ट मिक्सर में सबसे कम बढ़ोतरी

सबसे कम बढ़ोतरी माइक्रोसॉफ्ट मिक्सर में देखी गई, जिसके गेमिंग के घंटों में सिर्फ 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. फेसबुक ने पर्सनल डेवलपमेंट के मामले में बड़ी छलांग लगाई है. इसे अपने स्टैंडअलोन गेमिंग ऐप को जारी करने और कई सफल सेलिब्रिटी टूर्नामेंट की मेजबानी करने से बहुत फायदा हुआ है.

3/5

2020 की पहली तिमाही में क्या रहा ट्रेंड

लाइव-स्ट्रीमिंग सॉफ्टवेयर सेवा स्ट्रीमलैब्स के नए आंकड़ों के मुताबिक, यूट्यूब के 1.1 अरब घंटे और ट्विच के 3.1 अरब घंटे देखे जाने की तुलना में 2020 की पहली तिमाही (यानी जनवरी से मार्च के बीच) में फेसबुक गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को लगभग 55.4 करोड़ घंटे देखा गया.

4/5

फेसबुक ने अपना गमिंग ऐप लॉन्च किया था

फेसबुक ने पिछले महीने एंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले स्टोर पर अपना खुद का गेमिंग एप लॉन्च किया था. फेसबुक गेमिंग ऐप मुफ्त है, बल्कि इस पर लाखों यूजर अपने स्मार्टफोन से लाइव गेम देख और स्ट्रीम कर सकते हैं.  

5/5

डेटा की खपत में भी भारी तेजी आई

दुनियाभर में ज्यादातर देशों में कोरोनावायरस के चलते लॉकडउन में लोगों में डेटा की खपत के रुझान में भारी उछाल देखा गया है. लोग ऑनलाइन गेम, वीडियो कॉलिंग और दूसरी ऑनलाइन एक्टिविटी में ज्यादा शामिल रहे हैं. फोटो - रॉयटर्स, पिक्साबे, )