• होम
  • तस्वीरें
  • Facebook और Ray-Ban ने मिलकर लाया कमाल का स्मार्ट ग्लास, फोटो-वीडियो कैप्चर के साथ शेयर के मिलेंगे ऑपशन्स

Facebook और Ray-Ban ने मिलकर लाया कमाल का स्मार्ट ग्लास, फोटो-वीडियो कैप्चर के साथ शेयर के मिलेंगे ऑपशन्स

इस स्मार्ट ग्लास की कीमत $299 यानी भारतीय मुद्रा में तकरीबन 22 हजार रुपए है.
Updated on: September 10, 2021, 07.13 PM IST
1/4

फोटो शेयर कर सकेंगे

facebook ने अपने पहले स्मार्ट ग्लास का अनावरण किया जो पहनने वालों को फोटो और वीडियो को कैप्चर करने के साथ शोशल मीडिया में शैयर करने के जबरदस्त फीचर से लैस होगा.

2/4

म्यूजिक भी सुन सकेंगे

यही नहीं इस वियरेबल स्मार्ट चष्में से न केवल फोटो कैप्चर होगी बल्कि इससे म्युजिक भी सुना जा सकेगा. इस ग्लास मं म्यूजिक सुनने के लिए फ्रेम के भीतर ही इनबिल्ट स्पीकर की सुविधा भी दी गई है.

3/4

कॉल भी अटेंड होगी

इन बिल्ट स्पीकर की मदद से म्यूजिक तो सुन ही सकेंगे लेकिन सबसे ज्यादा काम की बात ये है कि इससे कॉल भी उठाई जा सकेगी. मतलब ये है कि फेसबुक का ये गॉगल अपने आप में यूजर के लिए बड़े काम की चीज साबित होनेवाली है.

4/4

5MP कैमरा

'रे-बैन स्टोरीज' स्मार्ट ग्लास में ट्विन 5MP कैमरे हैं और यह 2592x1944 पिक्सेल तस्वीरें ले सकता है. इसकी शुरुआती कीमत $ 299 यानी  तकरीबन 22 हजार रखी गई है. यह 20 स्टाइल कॉम्बिनेशन में ऑनलाइन और यूएस, साथ ही ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, इटली और यूके के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.