• होम
  • तस्वीरें
  • ऑनलाइन इवेंट से कमाई बढ़ाने का बेहतर ऑप्‍शन, Facebook लाया यह टूल

ऑनलाइन इवेंट से कमाई बढ़ाने का बेहतर ऑप्‍शन, Facebook लाया यह टूल

Facebook बिजनेस इनकम बढ़ाने के लिए ऐसा टूल लाया है, जिसका इस्‍तेमाल कोई भी कर सकता है. इसके लिए बस आपका अकाउंट Facebook पर होना चाहिए. इससे FB पेज ओनर अपना इवेंट ऑनलाइन क्रिएट कर पाएंगे. साथ ही उसकी कीमत, प्रमोशन, पेमेंट और उसे होस्‍ट कर पाएंगे. वह भी एक ही जगह से सभी के लिए.
Updated on: August 15, 2020, 03.11 PM IST
1/5

छोटे कारोबारी

20 देशों में यह सर्विस शुरू होने वाली है. कंपनी का कहना है कि यह Tool छोटे कारोबारियों के लिए है. वह 1 साल के लिए ऑनलाइन इवेंट की कोई फीस भी नहीं लेगी.

2/5

लाइव इवेंट

कंपनी ने टेस्टिंग के दौरान पाया कि बिजनेस FB का इस्‍तेमाल एक्‍सपर्ट बातचीत, इवेंट, podcast रिकॉर्डिंग, बॉक्सिंग मैच, कुकिंग क्‍लास, फिटनेस क्‍लास के लिए कर रहे हैं.

3/5

सोशल डिस्‍टैंसिंग

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में Social distancing बनाए रखने के लिए कंपनियां अपने बिजनेस को ऑनलाइन ला रही हैं. इससे उनकी ग्राहकों तक पहुंच भी बनी हुई है और बिजनेस भी चल रहा है.  

4/5

पंसदीदा गाने का फीचर

इससे पहले Facebook ने पसंदीदा गाने सुनने का फीचर जोड़ा था. सोशल मीडिया पर लोग अपने फेवरेट कंटेंट को फेसबुक वाच पर देख सकेंगे.

5/5

पुराने गाने देख सकेंगे

कंपनी के मुताबिक यूजर्स प्लेटफार्म पर नए से लेकर पुराने हर तरह के गाने सुन पाएंगे. फेसबुक इंडिया के मुताबिक हम भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ म्यूजिक वीडियो के एक्सपीरियंस के लिए काम कर रहे हैं और हम इस मंच पर आधिकारिक म्यूजिक को लॉन्‍च कर रोमांचित हैं.