• होम
  • तस्वीरें
  • पुराना फोन बेचने से पहले जरूर कर लें ये जरूरी काम, नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने

पुराना फोन बेचने से पहले जरूर कर लें ये जरूरी काम, नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने

स्मार्टफोन खरीदना आजकल बिल्रुल आम बात है. मौजूदा समय में तरह-तरह के फोन लॉन्च हो रहे हैं. सैमसंग, नोकिया और मोटोरोला जैसी कंपनियों के फोन भले ही महंगे हों, लेकिन चाइनीज स्मार्टफोन्स काफी सस्ते दामों पर लोगों को आसानी से मिल जाती है. ऐसे में लोगों के लिए फोन रिप्लेस करना बेहद आसान हो गया है. लेकिन कोई भी नया फोन खरीदने से पहले या पुराने फोन को बेचते समय हमें कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए, नहीं तो हमें इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. 
Updated on: December 11, 2021, 06.41 PM IST
1/5

पासवर्ड को ध्यान से हटा दें

स्मार्टफोन बेचने से पहले सेव पासवर्ड को हटा देना आवश्यक होता है. ब्राउजर की प्रोफाइल में जाकर सेव पासवर्ड के ऑप्शन को चुनकर आप फोन में मौजूद हर जगह से अपने पासवर्ड को आसानी से रिमूव कर सकते हैं. इसके बाद फोन को फैक्ट्री रिसेट कर दें. फिर चेक करने के लिए आप लॉगिन अकाउंट्स को फोन के सेटिंग में जाकर अकाउंट्स में देख सकते हैं. जहां अब आपका पासवर्ड शो नहीं हो रहा होगा. 

2/5

फोन का डाटा बैकअप लेना बेहद जरूरी

कई बार हम जल्दबाजी में फोन को बेचने की कोशिश करते हैं और ऐसे में हम फोन से अपना डाटा लेना भूल जाते हैं. ऐसे में डाटा का बैकअप बना लेना बहुत जरूरी है. सेटिंग में जाकर बैकअप के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सभी डाटा गूगल ड्राइव में सेव हो जाया करेगी. इसके लिए अगर आप गूगल ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो टेक्सट और कॉल लॉग का भी बैकअप आप ले सकते हैं.

3/5

फैक्ट्री रीसेट करना न भूलें

फोन बेचने से पहले फैक्ट्री रिसेट जरूर करनी चाहिए. ऐसा करने से आपके मोबाइल में मौजूद डेटा डिलीट हो जाएगा.फोन की सेटिंग में आपको बैकअप एंड रीसेट का ऑप्शन दिखाई देगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही सारा डाटा डिलीट हो जाएगा. ऐसा करने से गूगल से लेकर इंस्टाग्राम तक की आइडी भी डिलीट हो जाएंगी.

4/5

microSD और SIM निकाल कर रख लें अपने पास

आजकल वैसे तो बहुत कम लोग अलग से मेमोरी कार्ड यानी microSD का यूज करते हैं. लेकिन अगर आप अपने फोन में microSD कार्ड यूज करते हैं तो इसे अपने फोन से हटा दें. आपको पहले चेक कर लेना चाहिए इसमें मौजूद डेटा सेफ है या नहीं. इसके बाद फोन से SIM हटाना ना भूलें.

5/5

WhatsApp, टेक्सट और कॉल का बैकअप लेना न भूलें

टेक्सट और कॉल लॉग का बैकअप लेने के लिए आपको SMS Backup and Restore ऐप को डाउनलोड करना होगा. यह गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है. इसकी मदद से आप टेक्सट और कॉल लॉग का बैकअप ले सकते हैं. वहीं WhatsApp बैकअप के लिए आप अपने नए डिवाइस पर WhatsApp चैट बैकअप को रिस्टोर कर सकते हैं.