• होम
  • तस्वीरें
  • Diwali और Bhai Dooj पर कम है बजट? गिफ्ट करें ये सस्ती स्मार्टवॉच- रियलमी, Amazfit है शामिल

Diwali और Bhai Dooj पर कम है बजट? गिफ्ट करें ये सस्ती स्मार्टवॉच- रियलमी, Amazfit है शामिल

आज यानी 4 नवंबर को पूरी देश दिवाली बना रहा है. ऐसे में सभी ने एक दूसरे को खूबसूरत गिफ्ट भेजे और दिए होंगे. ऐसे में आप भी पीछे न हटें दिवाली के बाद भाई दूज भी नजदीक है. अपनों को जल्द गिफ्ट करें ये सस्ती और बेस्ट फीचर्स वाली स्मार्ट वॉच. ये Smartwatches आपके दोस्तों और परिजनों के स्वास्थय और फिटनेस का भी काफी ख्याल रखेंगे. दरअसल ऐसे कई फिटनेस बैंड और स्मार्टवॉच बाजार में आ गए हैं जो आपके हार्ट रेट से लेकर ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2) को मेजर कर सकते हैं. ऐसे में स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड जैसे गिफ्ट्स बेहद ही बेस्ट हैं. इस लिस्ट में हम आपको टॉप गिफ्ट ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
Updated on: November 04, 2021, 09.30 AM IST
1/4

Realme Watch

Realme Watch में 1.4 इंच का TFT डिस्प्ले पैनल दिया गया है. ये IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस टेक्नोलॉजी पर काम करता है. इसके अलावा इसमें SpO2 सेंसर और 14 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. साथ ही, ये म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल फीचर्स के साथ आता है. ये इंटेलिजेंट एक्टिविटी ट्रैकर और पर्सनलाइज्ड वॉच फेसेज के साथ आता है. इसकी कीमत 3,999 रुपये है. इसे कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर से भी खरीद सकते हैं.

2/4

Honor 5i Band

Honor Band 5i के फीचर्स की बात करें तो ये 0.96 इंच के TFT कलर डिस्प्ले पैनल के साथ आता है. इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 160 x 80 पिक्सल दिया गया है. ये हार्ट रेट मॉनिटरिंग के अलावा SpO2 सेंसर के साथ आता है. इसमें स्लीप ट्रैकर एवं अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं. ये ओलिव ग्रीन, मेटेरॉइट ब्लैक और कोरल पिंक कलर ऑप्शन्स के साथ आता है. इसकी कीमत 2,999 रुपये है.

3/4

Huawei Band 4

Huawei Band 4 में 0.96 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. ये 91mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी के दावों के मुताबिक ये 9 दिनों के बैटरी बैक-अप के साथ आता है. इसमें SpO2 बल्ड ऑक्सीजन ट्रैकर के अलावा स्लीप और हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है. ये तीन कलर ऑप्शन्स- सकूरा पिंक, अंबर सनराइज और ग्रेफाइट ब्लैक में आ सकता है. इसमें भी 2.5D ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है.

4/4

Amazfit Bip U

Huami Amazfit Bip U के फीचर्स की बात करें तो ये 1.43 इंच के TFT कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले पैनल के साथ आता है. इसके डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 320 X 302 पिक्सल है. इस फिटनेस बैंड में 60 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसके अलावा ये हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लड ऑक्सीजन लेवल SpO2 सेंसर, मैन्स्ट्रूअ साइकिल ट्रैकर जैसे फीचर्स के साथ आता है. इसकी कीमत 3,499 रुपये है.