• होम
  • तस्वीरें
  • इन्वर्टर एसी और नॉन-इन्वर्टर एसी में होता है अंतर, खरीदारी से पहले जान लें ये बातें

इन्वर्टर एसी और नॉन-इन्वर्टर एसी में होता है अंतर, खरीदारी से पहले जान लें ये बातें

एयर कंडीशनर (Air Conditioner) खरीदने की बात जब आती है तो क्या खरीदें, यह सवाल मन में तैरने लगता है. विडों या स्पिलिट. अगर आप स्पिलिट एसी की सोचते हैं तो इसमें एक इन्वर्टर एसी (Inverter AC) और दूसरी नॉन-इन्वर्टर एसी (non-inverter AC) आती है. कई लोगों को इन दोनों के बीच के अंतर को लेकर कन्फ्यूजन रहता है. ध्यान रहे इन्वर्टर एसी विंडो में नहीं आता है. दरअसल ये इन दोनों तरह के एसी में थोड़ा अंतर होता है. 
Updated on: June 28, 2020, 01.43 PM IST
1/5

बिजली की खपत का अंतर 

नॉन-इन्वर्टर एसी (AC) एक रेगुलर स्पीड और क्षमता पर चलता है जबकि इन्वर्टर एसी में टेम्प्रेचर के साथ स्पीड और क्षमता में बदलाव आते हैं,  जो काफी बिजली की बचत करता है. 

2/5

लागत में भी है अंतर

लेटेस्ट जेनरेशन होने की वजह से इन्वर्टर एसी की कीमत नॉन-इन्वर्टर एसी के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होती है. नॉन-इन्वर्टर एसी की कीमत तो कम होती है लेकिन इसका इन्स्टॉलेशन चार्ज अधिक होता है. 

3/5

इन्वर्टर एसी की लाइफ और कूलिंग

नॉन-इन्वर्टर एसी के मुकाबले इन्वर्टर एसी की लाइफ ज्यादा होती है. इसके अलावा यह एसी आपके रूम को जल्दी कूल कर देता है. नॉन-इन्वर्टर एसी थोड़ा टाइम लेता है. 

4/5

शोर के मामले में भी है अलग

इन्वर्टर एसी चलने के दौरान कम शोर करता है, जबकि नॉन-इन्वर्टर एसी में इसके मुकाबले शोर थोड़ा ज्यादा होता है. इसकी वजह है कि इन्वर्टर एसी तय टेम्प्रेचर लिमिट तक पहुंचने के बाद ऑटोमैटिक तौर पर ऑन या ऑफ नहीं होते. यह एसी रूम के टेम्प्रेचर को मेंटेन करते हुए लगातार काम करता है. जबकि नॉन-इन्वर्टर एसी में ऑन ऑफ हमेशा चलता रहता है जिस वजह से शोर अधिक होते हैं.

5/5

विंडो में नहीं आता इन्वर्टर एसी

इन्वर्टर एसी टेक्नोलॉजी के साथ विंडो एसी नहीं आती है. यह ऑप्शन आपको सिर्फ स्प्लिट एयर कंडीशनर में ही मिलेगा. नॉन-इन्वर्टर एसी में कम्प्रेशर मोटर की स्पीड फिक्स्ड होती है. (फोटो - रॉयटर्स, Pixabay, जी बिजनेस)