• होम
  • तस्वीरें
  • Covid-19: ड्रिंक्स-चाय की हर सिप की हाइजीन का ख्याल रखते हैं ये शील्ड, कोरोनाकाल में नया जुगाड़ यहां देखिए

Covid-19: ड्रिंक्स-चाय की हर सिप की हाइजीन का ख्याल रखते हैं ये शील्ड, कोरोनाकाल में नया जुगाड़ यहां देखिए

कोरोना वायरस ने लोगों को हाइजीन यानी साफ-सुथरा रहने के लिए मजबूर कर दिया है. इस कोविड काल (Covid-19) में एक-एक बात का खास ख्याल हम रख रहे हैं. वजह कहीं हम संक्रमित न हो जाएं. इसको देखते हुए मार्केट में भी हाइजीन का ख्याल रखने वाला एक नया प्रोडक्ट है ड्रिंकिंग शील्ड (Sippline Drinking Shield). यह एक खास शील्ड होता है जिसे आप कहीं पर भी चाय, कॉफी या कोई भी ड्रिंक्स पीते समय उस कप या ग्लास में इसे लगाकर पी सकते हैं. यह आपको वायरस फ्री रखने में मददगार होता है. 
Updated on: February 27, 2021, 03.11 PM IST
1/5

ड्रिंकिंग के हाइजीन का रखता है ख्याल

एक ऐसा ही खास प्रोडक्ट सिपलाइन (Sippline) का है जिसका ड्रिंकिंग शील्ड (Drinking Shield) आपको किसी भी तरह के संक्रमण से बचाता है. यह एक medical-grade sterilized उपकरण है जिसे कप या मग पर ड्रिंकिंग से पहले फिट किया जाता है. यह एडजस्टेबल भी होते हैं. (ज़ी बिज़नेस)

2/5

डायरेक्ट कॉन्टैक्ट से रोकता है शील्ड

आप चाहें ट्रैवल कर रहे हों या कही बाहर आपको किसी तरह की ड्रिंक पीनी हो तो इस शील्ड का इल्तेमाल कर सकते हैं. यह उस कप या ग्लास के सर्फेस को आपके मुंह से होने वाले डायरेक्ट कॉन्टैक्ट को रोकता है.  (ज़ी बिज़नेस)

3/5

फूड ग्रेड मटीरियल से बना होता है

यह ड्रिंकिंग शील्ड फूड ग्रेड मटीरियल से बने होते हैं. इसे आसानी से साफ भी किया जा सकता हैं और दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं. यह नॉन टॉक्सिक मटीरियल से बने होते हैं. साथ ही यह हीट रेसिस्टेंट होते हैं.(ज़ी बिज़नेस)

4/5

यहां से खरीद सकते हैं ड्रिंकिंग शील्ड

Sippline Drinking Shield को आप चाहें तो अमेजन पर या वरियर्स इलेक्ट्रॉनिक्स की वेबसाइट https://wepune.co.in/ पर विजिट कर ऑनलाइन खरीद सकते हैं. दो शील्ड के पैक कीमत 131 रुपये है और 5 शील्ड के पैक 288 रुपये और 10 शील्ड के पैक की कीमत 509 रुपये है. (ज़ी बिज़नेस)

5/5

शील्ड से कोई गंध नहीं आती

ऐसे ड्रिंकिंग शील्ड में कोई गंध नहीं आती. यह डिशवाशर फ्रेंडली भी है. इस आप कई तरह के रंगों में खरीद सकते हैं. शील्ड का वजन 30 ग्राम है. (ज़ी बिज़नेस)