• होम
  • तस्वीरें
  • Coronavirus: स्मार्टफोन को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं यह तरीका, जानें क्या करें क्या न करें

Coronavirus: स्मार्टफोन को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं यह तरीका, जानें क्या करें क्या न करें

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर से बचने के लिए फिलहाल भारत में लॉकडाउन है. घरों में साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. चूकि यह वायरस टच होने भर से फैल सकता है ऐसे में आपको अपने स्मार्टफोन (Smartphone) या मोबाइल फोन को भी हमेशा साफ रखना चाहिए. कई रिपोर्ट बताते हैं कि कोरोनावायरस या दूसरे वायरस के भी फैलने की एक बड़ी वजह मोबाइल फोन हैं. इसलिए इसे सैनटाइज (sanitize) करना जरूरी है. सैमसंग ने इसके लिए कुछ खास बातें बताई हैं. आइए हम इसे समझते हैं.
Updated on: April 03, 2020, 05.47 PM IST
1/5

सबसे पहले बेहद साफ कपड़े से पोछें

कोई सॉफ्ट या माइक्रोफाइबर कपड़ा जैसे कैमरा लेंस साफ करने वाले कपड़े आदि से फोन के बाहरी हिस्से को धीरे-धीरे अच्छी तरह पोछें.

2/5

फोन पर डायरेक्ट लिक्विड का प्रयोग न करें

सैमसंग ने अपनी सलाह में कहा है कि कभी भी स्मार्टफोन पर डायरेक्ट कोई भी लिक्विड न डालें. उस सॉफ्ट कपड़े को किसी कीटाणुनाशक लिक्विड में बहुत थोड़ा सा लगाकर स्मार्टफोन पर हर तरफ पोछें. 

3/5

फोन को कभी भी ब्लीच न करें

सैमसंग का कहना है कि स्मार्टफोन को सैनिटाइज करने के लिए कभी भी ब्लीच न करें. कभी भी कम्प्रेस्ड एयर या स्प्रे ब्लीच का स्मार्टफोन पर डायरेक्ट इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

4/5

दूसरे स्मार्टफोन से दूर रहें

कोरोनावायरस को फैलाने में चूकि टच सबसे बड़ा जरिया है. इसलिए हमेशा दूसरे स्मार्टफोन से दूरी बनाए रखें. इससे आपके हाथ अनावश्यक टच होने से बच जाएंगे. 

5/5

बीच-बीच में अपने हाथ धोते रहें

स्मार्टफोन का चूकि कई बार निरंतर इस्तेमाल भी होता है. अच्छा होगा कि स्मार्टफोन को सैनिटाइज करने के बाद दिनभर में बीच-बीच में हाथ को साबुन से (फोटो - रॉयटर्स, बीजीआर, जी बिजनेस)