• होम
  • तस्वीरें
  • CBSE के Dost For Life ऐप से दोस्ती करोगे तो फायदे में रहोगे, यहां जानिए कैसे करेगा आपकी मदद

CBSE के Dost For Life ऐप से दोस्ती करोगे तो फायदे में रहोगे, यहां जानिए कैसे करेगा आपकी मदद

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) ने एक खास मोबाइल ऐप 'दोस्त फॉर लाइफ' (Dost For Life) लॉन्च किया है जो स्टूडेंट्स के लिए काफी उपयोगी है. इसमें सीबीएसई ने छात्रों के मानसिक और सामाजिक तौर पर कनेक्टेड रहने में मदद करेगा. इस ऐप (CBSE Dost For Life App) से दुनियाभर में सीबीएसई से मान्यताप्राप्त सभी स्कूलों के छात्रों और अभिभावक जुड़ सकते हैं.
Updated on: May 09, 2021, 12.56 PM IST
1/5

छात्रों को करना पड़ रहा है कई तरह के तनाव का सामना

कोरोना वायरस के चलते बीते साल से स्कूल-कॉलेज बंद हैं. बोर्ड ने परीक्षाएं रद्द कर दीं स्थगित हो रही हैं. स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता या अभिभावक कोविड-19 महामारी के बीच, मानसिक, शारीरिक और आर्थिक तनाव झेल रहे हैं. ऐसे में क्लास 9 से 12वीं तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन लर्निंग ऐप के तौर पर Dost For Life ऐप काफी मददगार होगा.

2/5

क्या-क्या मिलेंगे फायदा

इस ऐप के जरिये छात्र और अभिभावक लाइव काउंसलिंग की सुविधा मिलती है. एक साथ दुनिया भर के छात्र और अभिभावकों से फ्री में कनेक्ट हो सकते हैं. इसमें काउंसलर और एक्सपर्ट से आप फ्री में सलाह ले सकते हैं. इस ऐप के जरिये आप सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फायदा उठा सकते हैं.

3/5

10 मई से सालाना काउंसलिंग

क्लास 9 से 12 के छात्रों के लिए सालाना काउंसलिंग इस ऐप (Dost for Life) पर 10 मई, 2021 से शुरू होगी. इसमें दो स्लॉट होंगे. एक सुबह 9:30 से 1:30 बजे तक और दूसरा दोपहर 1:30 से शाम 5:30 तक. आप कोई भी स्लॉट चुन सकते हैं. आपको ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर विजिट करना चाहिए. 

4/5

गूगल प्ले स्टोर से भी ऐप कर सकते हैं डाउनलोड

सीबीएसई के Dost For Life ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसे किसी भी एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है.

5/5

ऑडियो-विजुअल मैसेज से मिलेगी मदद

Dost For Life ऐप पर क्लास 12 के बाद की पढ़ाई के लिए और मानसिक तौर पर मजबूत और सक्षम बनने के टिप्स मिलेंगे. साथ ही आप चल रही कोरोना महामारी से जुड़े प्रोटोकॉल को आप ऑडियो-विजुअल मैसेज से बखूबी समझ सकते हैं.