• होम
  • तस्वीरें
  • Big Tech launch: स्मार्ट्फ़ोन से लेकर घर में यूज़ होने वाले गैजेट्स तक- Realme, Moto, VIVO, Poco आपके लिए लाए प्रोडक्ट्स की भरमार

Big Tech launch: स्मार्ट्फ़ोन से लेकर घर में यूज़ होने वाले गैजेट्स तक- Realme, Moto, VIVO, Poco आपके लिए लाए प्रोडक्ट्स की भरमार

Realme, Vivo, motorola और Poco जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. बजट स्मार्टफोन्स (Budget Smartphones), होम अपलायंसेस (Home Appliances) से लेकर कई गेजेट्स इन कंपनियों ने पेश किए हैं. ये काफी किफायती और जरूरतमंद है. इसके अलावा जिन्हें कम और मिड रेंज वाले स्मार्टफोन्स खरीदने हैं, वो नीचे दी गई लिस्ट में चेक कर सकते हैं.
Updated on: September 30, 2021, 03.50 PM IST
1/4

Vivo X70 Pro, X70 Pro+ सीरीज लॉन्च

Vivo ने आज अपना 5G स्मार्टफोन Vivo X70 Pro और X70 Pro+ भारत में लॉन्च कर दिया है. Vivo X70 Pro दो स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में आता है. Vivo X70 Pro+ भी एक ही स्टोरेज ऑप्शन- 12GB RAM + 256GB में आता है. X70 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत 49,900 रुपये है. इसे पहली सेल में 46,990 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. फोन की प्री-बुकिंग आज यानी 30 सितंबर को शुरू हो रही है. इसकी सेल 7 अक्टूबर को ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के जरिए की जाएगी. (Best Budget Smartphone) इसका टॉप मॉडल 52,990 रुपये में मिलेगा. वहीं, Vivo X70 Pro+ 5G की कीमत 84,990 रुपये है, लेकिन पहली सेल में इसे 79,990 रुपये में खरीद सकेंगे. इसमें 4,450mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. 

2/4

Poco C31 स्मार्टफोन लॉन्च

Poco ने आज अपना भारतीय बाजार में Poco C31 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसमें 5,000mAh बैटरी, 6.53 इंच vivid HD+ display मिलेगी. Axis Bank और ICICI Bank कस्टमर्स को इस फोन को खरीदने पर 10 पर्सेंट तक का Instant Discount मिलेगा. फोन को आप दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वाले बसे वेरिएंट को 8499 रुपये और 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज वाले फोन को 9499 रुपये में लॉन्च किया गया है. हालांकि, पहली सेल में लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसके बसे वेरिएंट को 7999 रुपये और टॉप वेरिएंट को 8999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस स्मार्टफोन को आप 3 अक्टूबर को होंने जा रही Flipkart Big Billion Days sale में खरीद सकते हैं.   

3/4

Motorola Moto Tab G20 टैबलेट

Motorola Moto Tablet G20 को भी कंपनी ने आज लॉन्च कर दिया है. इसकी डिस्प्ले 8-inch है. इसमें 32GB Storage और 3GB RAM उपलब्ध है. लेकिन आप इसमें 1TB तक का स्पेज एक्सपेंड कर सकते हैं. इसमें आपको 5MP का रियर कैमरा मिलता है, जो ऑटोफोकस को सपोर्ट करते हैं. इसके अलावा इसमें 2MP का सैल्फी कैमरा भी उपलब्ध है. ये टैबलेट 5000 mAh बैटरी के साथ आता है. आप इसे 10,999 रुपए की कीमत में और प्लेटीनम ग्रे कलर के साथ खरीद सकते हैं. 2 अक्टूबर को इसे Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. 

4/4

Realme TechLife प्रोडक्ट्स लॉन्च

रियलमी ने आज अपने 3 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए हैं. ये तीन नए प्रोडक्ट्स आम जनता के घरलू इस्तेमाल के लिए काफी फायदेमंद है. कंपनी के ये तीन प्रोडक्ट्स हैं. Realme Techlife Air Purifier, Handheld Vacuum Cleaner और Robot Vacuum. इन सभी प्रोडक्ट्स को कस्टमर्स 3 अक्टूबर को होने जा रही Flipkart Big Billion Days Sale में खरीद सकते हैं. Robot Vacuum को आप स्पेशन लॉन्च में 19,999 रुपए में खरीद सकते हैं. Handheld Vacuum Cleaner को आप 7,499 रुपए की कीमत के साथ Flipkart पर 2 अक्टूबर को खरीद पाएंगे. इसके अलावा Air Purifier, जिसकी आज से समय में ज्यादा जरूरत पड़ती है, उसे आप 6,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं. #realmeTechLifeRobotVacuum