• होम
  • तस्वीरें
  • 10 हजार रुपए से कम कीमत में बेस्ट Smartwatch, कमाल का कम्फर्ट, फीचर्स भी हैं दमदार

10 हजार रुपए से कम कीमत में बेस्ट Smartwatch, कमाल का कम्फर्ट, फीचर्स भी हैं दमदार

इन दिनों स्मार्टवॉच (Smartwatches) बड़े ही काम आती है, आम आदमी इस स्मार्टवॉच की मदद से कॉलिंग, स्टेप काउंट्स, हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन (blood oxygen (SpO2)) जैसे फीचर्स का फायदा उठाता है. कोविड-19 में समय-समय पर हार्ट रेट चेक करना काफी मददगार साबित होता है. इन Smartwatch की खास बात ये भी है, कि ये आईफोन यूजर के फोन से भी कनेक्ट हो जाती है. इसके लिए यूजर्स को 20,000 रुपए की स्मार्टवॉच खरीदने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं अगर आप 10 हजार रुपए कम की कीमत में स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे है, तो आप सही जगह है. इस लिस्ट में आपके बजट के साथ-साथ शानदार फीचर वाली Best Smartwatches मिल जाएंगी. 
Updated on: August 25, 2021, 02.05 PM IST
1/5

Amazfit GTS 2e की 9,999 रुपए कीमत

Amazfit GTS 2e की डिसप्से 1.65-inch AMOLED square-shaped में आती है. इसके ऊपर टेम्पर्ड ग्लास का प्रोटेकशन भी दिया गया है. फोन ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले को सपोर्ट ककता है. साथ ही, इसके डिस्प्ले में एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग और टच स्क्रीन सपोर्ट भी दिया गया है. स्मार्टवॉच में कंपनी ने 90 स्पोर्ट्स मोड्स दिए हैं जो आपको स्मार्टफोन के GPS का इस्तेमाल करता है. इसके अलावा हेल्थ कनसस लोगों के लिए इसमें हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन मॉनिटरिंग, टेम्परेचर मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. ये स्मार्टवॉच 24 दिनों की बैटरी बैक-अप का सपोर्ट देती है. 

2/5

Realme Watch S Pro की 9,999 रुपए कीमत

Realme Watch S Pro में 1.39 इंच का सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके डिस्प्ले की डेनसिटी 326ppi दी गई है. डिस्प्ले का रेजोलूशन 454 x 454 दिया गया है. (Realme Watch S Pro price in india) इसके डिस्प्ले में 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है. इस स्मार्टवॉच के साथ ऑल्वेज-ऑन डिस्प्ले फीचर भी दिया जाएगा, जिसे बाद में OTA अपडेट के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा. Realme ने इसका टाइमलाइन फिलहाल रिवील नहीं किया है. 

3/5

Xiaomi Mi Watch Revolve Active की 9,999 रुपए कीमत

Mi Watch Revolve Active में 1.3-inch AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसका वजन 32 ग्राम है. डिजाइन की बात करें, तो ये काफी हद तक Mi Watch Revolve से मिलती-जुलती है. इसमें सिलिकॉन स्ट्रेप दिया गया है और खास फीचर के तौर पर SpO2 सेंसर उपलब्ध है. साथ ही इसमें 420mAh की बैटरी दी गई है जो कि सिंगल चार्ज में 14 दिनों की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है. इसे इंडियन मार्केट में 9,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है.

4/5

TicWatch GTH की 4,799 रुपए कीमत

TicWatch GTH की डिस्प्ले हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 1.55 इंच कलर में उपलब्ध होगी. ये स्मार्टवॉच 5 ATM वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आती है और इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास स्क्रीन दी गई है. इस वॉच में 260mAh की बैटरी दी गई है, अमेजन पर लिस्टिंग के अनुसार सिंगल चार्ज पर यह वॉच 10 दिनों की बैटरी लाइफ देती है. इस वॉच में आपको SpO2 Sensor मिलेगा जो ब्लड ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक करने में आपकी मदद करेगा. 

5/5

Amazfit GTR 2e की 9,999 रुपए कीमत

Amazfit ने CES 2021 में अपने दो स्मार्ट वॉच- GTR 2e और GTS 2e को पेश किया था. Amazfit GTR 2e तीन कलर ऑप्शन- Obsidian Black, Slate Grey और Matcha Green में आता है. इसमें 1.39 इंच का ऑल्वेज ऑन टच स्क्रीन AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जिसके ऊपर 2.5D कर्व्ड ग्लास का प्रोटेक्शन है. इसके डायल में एल्युमीनियम बॉडी का इस्तेमाल किया गया है, जिस पर गैस कोटिंग मिलती है. यह 90 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स फीचर को सपोर्ट करता है. अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों के लिए इसमें SpO2, ऑल टाइम हॉर्ट रेट मॉनिटरिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे फीचर दिए गए हैं.