• होम
  • तस्वीरें
  • Father's day 2021: गिफ्ट करें बेस्ट फोटोग्राफी वाले ये स्मार्टफोन्स, 20 हजार से कम है कीमत

Father's day 2021: गिफ्ट करें बेस्ट फोटोग्राफी वाले ये स्मार्टफोन्स, 20 हजार से कम है कीमत

अगर आप इस फादर्स डे अपने फादर को एक किफायती और बेस्ट फीचर वाला स्मार्टफोन गिफ्ट करना चाहते हैं, तो आप एकदम सही जगह पर हैं. आज हम आपको 20,000 से कम कीमत वाले Redmi, Oppo, Moto G60 जैसे कई स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं. 
Updated on: June 15, 2021, 08.21 PM IST
1/5

Poco X3 Pro

POCO X3 Pro में नया Qualcomm Snapdragon 860 SoC, 120Hz LCD डिस्प्ले, 48MP क्वाड रियर कैमरा और 5160mAh बैटरी जैसी खूबियां हैं. पोको X3 Pro के 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 249 यूरो (करीब 21,500 रुपये) और 8GB/256GB वाले वेरियंट का दाम 299 यूरो (लगभग 25,800 रुपये) है. पोको X3 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. कनेक्टविटी के लिए फोन में 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

2/5

Realme X7 5G

Realme X7 5G में 6.43-inch FHD+ Super AMOLED Display मिलता है. यह फोन MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 6GB/8GB RAM ऑप्शन के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. Realme X7 5G में 4310mAh की बैटरी दी गई है. यह बैटरी 50W Fast Charging सपोर्ट के साथ आती है. रियलमी का यह 5जी फोन Android 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है. Realme X7 5G फोन दो वेरिएंट में आता है. फोन के 6GB RAM+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB RAM+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम 21,999 रुपये है.

3/5

Oppo F19

Oppo F19 स्मार्टफोन में 6.43 inch का Full HD+ AMOLED Display दिया गया है, जो 1,080x2,400 pixels रेजलूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.8 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है. फोन में ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है, जो Adreno 610 GPU और 6GB RAM के साथ आता है. डिवाइस में 128GB स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. Oppo F19 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन के 8GB RAM + 128 स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपये है.

4/5

Moto G60

मोटो जी60 ने सिंगल-कोर टेस्ट में 515 जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में 1375 स्कोर किया गया है. मोटो जी60 में 6.8 इंच डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है. फोन में आगे की तरफ पंच-होल कटआउट है जिस पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा स्थित है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 6 जीबी तक रैम है. साथ ही फोन को पावर देने के लिए 6000mAh बैटरी होगी जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी.

5/5

Redmi Note 10 Pro Max

रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स भी तीन स्टोरेज विकल्प के साथ पेश किया गया है. रेडमी नोट 10 प्रो के 6 जीबी प्लस 64 जीबी मॉडल के लिए कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है और 6 जीबी प्लस 128 जीबी विकल्प के लिए 19,999 रुपये कीमत निर्धारित की गई है. इसके अलावा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन में 5020 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जो इन-बॉक्स में दिए गए चार्जर के साथ 33 वॉट फास्ट चाजिर्ंग को सपोर्ट करता है.