• होम
  • तस्वीरें
  • 1800 रुपए से शुरू ये सस्ते एयर प्यूरीफायर, जो आपके घर की हवा को रखेंगे क्लीन

1800 रुपए से शुरू ये सस्ते एयर प्यूरीफायर, जो आपके घर की हवा को रखेंगे क्लीन

भारत की राजधानी दिल्ली का एयर पॉल्यूशन इंडेक्स 200 से नीचे आने का नाम नहीं ले रहा है. एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार 200 का आंकड़ा बेहद घातक है.
Updated on: December 20, 2021, 05.51 PM IST
1/4

NuvoMed Portable Air Purifier

NuvoMed Portable Air Purifier  कीमत-1,749 रूपए  इन बिल्ट Hepa Filter (high-efficiency particulate absorbing filter) के साथ आने वाला ये प्यूरीफायर आपको 1,999 रुपए में ऑनलाइन मिल जाता है. हेपा फिल्टर कई बारीक धूल के कणों को भी filter कर देता है, जिन्हें सामान्य आँखों से नहीं देखा जा सकता. इसके अलावा इसमें AIR IONIZER भी पाया जाता है. इसका काम होता है वायु  में मौजूद कणों को इलेक्ट्रिकली चार्ज कर इन्हें प्यूरीफाय करना.

2/4

AirTamer A310

AirTamer A310 कीमत- 9,999 रूपए  ये प्यूरीफायर अपनी पोर्टेबिलिटी के लिए बेहद फेमस है. ये एक चलता-फिरता प्यूरीफायर है. जिसे एक बार चार्ज करने पर आपको 150 घंटे का बैकअप मिल जाता है. यह गैजेट बैक्टीरिया मारने में बढ़िया उपकरण है. ये प्यूरीफायर 3 फीट तक की हवा को प्यूरीफाय कर सकता है. यहां आपको filter चेंज करने की जरूरत नहीं होती. यह मात्र 50 ग्राम का उपकरण है. जिसका मतलब आसानी से लेकर ट्रैवल किया जा सकता है.

3/4

Sanyipace एयर प्यूरीफायर

Sanyipace एयर प्यूरीफायर कीमत- 2,999 रूपए  ये प्यूरीफायर हवा के साथ-साथ गंध को भी हटाता है. यह दिखने में एक नैकलेस जैसा है. ट्रैवल में बेहद ही आसान. इसमें निगेटिव आयन जनरेटर हैं. साथ ही filter भी मौजूद  है. इसमें कई तरह के कण filter किए जा सकते हैं.

4/4

AURA AIR SMART MASK

AURA AIR SMART MASK  कीमत- 2,999 रूपए  एक तरह का स्मार्ट इलेक्ट्रिक मास्क है. इसमें filter की चार परत मौजूद होती हैं. प्लास्टिक बॉडी में मिलने वाला ये मास्क एक साल की वारंटी के साथ आपको मात्र 2,999 में मिल जाता है.