• होम
  • तस्वीरें
  • Best 5G phone: 15000 रुपए तक की कीमत वाले 5G स्मार्टफोन, Xiaomi से लेकर Oppo तक लिस्ट में शामिल

Best 5G phone: 15000 रुपए तक की कीमत वाले 5G स्मार्टफोन, Xiaomi से लेकर Oppo तक लिस्ट में शामिल

अगर आप भी 5G स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं और लेकिन कंफ्यूज हैं कि कौन सा खरीदें तो हम आपके लिए लेकर आए हैं जुलाई 2021 के बेस्ट 5G स्मार्टफोन की लिस्ट, जिनमें से आप किसी एक को पसंद कर अपनी ख्वाहिश पूरी कर सकते हैं. स्मार्टफोन खरीदने का बजट अगर 15,000 रुपए है तो ये लिस्ट आपको जरूर देखनी चाहिए. बता दें कि देश में 5G कनेक्टिविटी का ट्रायल चल रहा है और इसलिए सभी स्मार्टफोन कंपनियां 5G सपोर्ट स्मार्टफोन बना रही हैं, ताकि उनके ग्राहकों को आगे जाकर दिक्कत ना हो. 
Updated on: July 27, 2021, 04.04 PM IST
1/4

1. Xiaomi Redmi Note 10T

हाल ही में चीनी कंपनी Xiaomi ने अपना लेटेस्ट Redmi Note 10T लॉन्च किया है. इसे देश का अबतक का सबसे सस्ता 5G वैरिएंट का स्मार्टफोन बताया जा रहा है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है. इस स्मार्टफोन में आपको 90Hz वाली 6.5-inch की Dot डिस्प्ले मिलेगी. इसके अलावा फोन में 48MP का कैमरा सेटअप दिया गया है.

2/4

2. Poco M3 Pro 5G

स्मार्टफोन ब्रांड Poco ने हाल ही में देश में अपना नया और लेटेस्ट स्मार्टफोन Poco M3 Pro 5G को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 chipset और dual 5G सपोर्ट है. इसके अलावा 48MP का ट्रिपल कैमरा है और 5000 mAh की बैटरी है. ये स्मार्टफोन तीन कलर वैरिएंट में मिलता है, जिसमें पावर ब्लैक, कूल ब्लू और पोको येलो शामिल है. 4GB+64GB मॉडल के लिए स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपए और 6GB+128GB मॉडल की कीमत 15,999 है.

3/4

3. Realme 8 5G

चीनी कंपनी रियलमी ने हाल ही में Realme 8 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर के साथ आता है. इसे सबसे पतला स्मार्टफोन बताया जा रहा है, स्मार्टफोन में 8.5mm की सुपर स्लिम बॉडी है, जो 6.5 inch 90Hz अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले के साथ आती है. इस स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपए है.

4/4

4.Oppo A53s 5G

ये स्मार्टफोन 5G सेगमेंट अबतक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया जा रहा है. इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी है और Dimensity 700 चिपसेट है. Oppo A53s 5G में एंड्रॉयड 11 दिया गया है और ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.