• होम
  • तस्वीरें
  • ₹25000 तक के बजट में शानदार 5G स्मार्टफोन, कैमरा बैटरी और फीचर्स में मचाते हैं धमाल

₹25000 तक के बजट में शानदार 5G स्मार्टफोन, कैमरा बैटरी और फीचर्स में मचाते हैं धमाल

भारत में अभी 5जी नेटवर्क की शुरुआत नहीं हुई है. बावजूद इसके मार्केट में 5जी टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्टफोन (5G Smartphones) का अब बड़ा मार्केट है. बेशक अब 5जी (5G) की शुरुआत में ज्यादा देरी नहीं होगी. ऐसे में अगर आप इस नेटवर्क पर बेस्ड स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो 25 हजार रुपये तक के बजट में कई ऑप्शन मौजूद हैं.  (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)
Updated on: October 12, 2021, 03.00 PM IST
1/5

वनप्लस नोर्ड

25 हजार रुपये के बजट में 5जी नेटवर्क वाले स्मार्टफोन में वनप्लस नोर्ड (OnePlus Nord) एक अच्छा ऑप्शन है. इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है. इसका डिस्प्ले 6.44-inch है. इसमें क्वाट कैमरा है, जिसमें OIS 48 MP Sony IMX586 और 32 मेगापिक्सल और अल्ट्रा वाइट सेल्फी कैमरा शामिल हैं. 4115mAh की बैटरी है. इसमें 12 जीबी रैम कर का वेरिएंट उपलब्ध है. यह Snapdragon™ 765G 5G पर आधारित है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)

2/5

शाओमी एमआई 5जी

शाओमी का स्मार्टफोन शाओमी एमआई 5जी (Xiaomi Mi 10i 5G) भी इस बजट में आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की क्षमता रखता है. इसकी शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है. यह Qualcomm® Snapdragon™ 750G पर बेस्ड है. इसमें क्वाड कैमरा सेट अप है. आपको इसमें 108 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा मिलता है. साथ ही आपको 4820mAh की बैटरी लगी है.  (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)

3/5

सैमसंग गैलेक्सी एफ62 128 जीबी

सैमसंग गैलेक्सी एफ62 भी 25 हजार रुपये तक के बजट में बेहत हैंडसेट है. फ्लिपकार्ट पर 128 जीबी वेरिएंट में Galaxy F62 की कीमत 23,999 रुपये है. इसमें डिस्प्ले 6.7 inch Full HD+ है. बैटरी 7000 mAh की लगी है. साथ ही 64MP + 12MP + 5MP + 5MP का रीयर कैमरा सेट और फ्रंट में 32MP कैमरा है. यह Exynos 9825 Processor पर ऑपरेट होता है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)

4/5

रीयलमी जीटी मास्टर एडिशन

रीयलमी ब्रांड का 5जी स्मार्टफोन रीयलमी जीटी मास्टर एडिशन (Realme GT Master Edition) भी आप इस बजट में खरीद सकते हैं. इसमें 8GB+128GB वेरिएंट में Realme GT 5G Master Edition की कीमत अमेजन इंडिया पर 24490 रुपये है. इसमें 6.43 इंच डिस्प्ले है. कैमरे की बात की जाए तो रीयर में 64MP + 8MP + 2MP सेटअप है और फ्रंट कैमरा 32MP है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)

5/5

मोटोरोला एज 20 फ्यूजन

अगर आप मोटोरोला ब्रांड में रुचि रखते हैं तो 5जी स्मार्टफोन के तौर पर Motorola Edge 20 Fusion का चुनाव कर सकते हैं. इसकी फ्लिपकार्ट पर कीमत 21499 रुपये है. इसमें 6.67 inch का फुल एचडी डिस्प्ले है. साथ ही रीयर कैमरा 108MP + 8MP + 2MP है और फ्रंट कैमरा 32MP है. 5000 mAh की बैटरी है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)