• होम
  • तस्वीरें
  • Android 13: गूगल लेकर आया सिक्योरिटी, डिजिटल वेलबींग समेत ये टॉप 5 फीचर्स- जानिए कैसे करेगा सपोर्ट

Android 13: गूगल लेकर आया सिक्योरिटी, डिजिटल वेलबींग समेत ये टॉप 5 फीचर्स- जानिए कैसे करेगा सपोर्ट

गूगल ने अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए एंड्रॉयड 13 (Android 13) लॉन्च कर दिया है. इस ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) का डेवलपर प्रीव्यू इसी साल की शुरुआत (फरवरी, 2022) में रिलीज हुआ था. लेकिन अब इसे गूगल ने स्टेबल चैनल पर लॉन्च कर दिया है. Android 13 केवल उन्हीं स्मार्टफोन्स में सपोर्ट करेगा, जो पिक्सल फोन्स हैं. दूसरे स्मार्टफोन ब्रांड भी इसे जल्द ही रोल आउट किया जाएगा. गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का स्टेबल वर्जन Android 13 के आखिरी बीटा वर्जन की रिलीज के बस कुछ हफ्तों के बाद आया है. आइए जानते हैं नए OS के टॉप फीचर्स के बारे में.
Updated on: August 16, 2022, 03.41 PM IST
1/5

Customization

Android 13 के साथ यूजर्स को इंटरफेस को कस्टमाइज करने के नए तरीके मिलते हैं. Material You डिजाइन के साथ यूजर्स अपने फोन के नोटिफिकेशन पैनल और बाकी चीजों को डिवाइस के वॉलपेपर के मुताबिक बदल सकते हैं. यह थर्ड-पार्टी ऐप्स के आइकन पर भी लागू होगा.

2/5

Notifications

हमारा फोन अक्सर ऐप्स के अलर्ट और नोटिफिकेशन से भरा रहता है. Android 13 में इससे राहत मिलेगी. यह ऐप्स को नोटिफिकेशन भेजने के लिए पहले आपसे पर्मिशन मांगनी होगी. आपको उन्हीं ऐप्स के नोटिफिकेशन मिलेंगे, जिन्हें आप अलर्ट भेजने की इजाजत देंगे.

3/5

Shared Experience

Android 13 के साथ यूजर्स जल्द ही अपने फोन, टैबलेट और क्रोमबुक के बीच बेहतर एक्सपीरियंस पाएंगे. क्रोमबुक पर जल्द ही मैसेज ऐप को एक्सेस करने का ऑप्शन मिलेगा और यूजर्स अपने फोन पर कॉपी किए हुए URL, पिक्चर, टेक्स्ट या वीडियो को टैबलेट पर एक्सेस कर पाएंगे.

4/5

Digital Wellbeing

नए Android 13 OS के साथ यूजर्स को नए डिजिटल वेलबींग फीचर्स मिलते हैं. अब आप Bedtime Mode को वॉलपेपर डिमिंग और डार्क थीम के साथ कस्टमाइज कर सकते हैं. यह यूजर्स की आंखों को सोने से पहले अंधेरे के मुताबिक ऐडजस्ट करने में मदद करेगा. इसके अलावा नए OS में और भी ढेरों बदलाव जोड़े गए हैं. यहां पर नए प्राइवेसी फीचर्स के लेकर स्क्रीन रिकॉर्डिंग, स्प्लिट स्क्रीन, फॉन्ट सेटिंग, स्मार्ट होम कंट्रोल, हैप्टिक और नोटिफिकेशन बार में भी सुधार देखने को मिलेंगे.

5/5

Security

नए Android 13 के साथ यूजर्स को पहले से बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हैं. किसी ऐप को स्टोरेज एक्सेस देने की जगह पर यूजर्स अब सिंगल फोटो या वीडियो का एक्सेस दे सकते हैं. इसकी मदद से आपको फेसबुक जैसे ऐप पर पिक्चर अपलोड करने के लिए अपनी पूरी गैलरी का एक्सेस नहीं देना पड़ेगा.