• होम
  • तस्वीरें
  • Amazon से अब दवाएं भी खरीद सकेंगे, लॉन्‍च हुई ऑनलाइन फार्मेसी

Amazon से अब दवाएं भी खरीद सकेंगे, लॉन्‍च हुई ऑनलाइन फार्मेसी

ई-कॉमर्स (e-commerce) कंपनी अमेजन इंडिया (Amazon India) ने ऑनलाइन फार्मेसी लॉन्‍च की है. शुरुआत में अभी बेंगुलुरु में इस सर्विस से दवाएं सप्‍लाई होंगी. बाद में दूसरे शहरों में लॉन्‍च किया जाएगा.
Updated on: August 14, 2020, 03.02 PM IST
1/5

10 नए सेंटर खुल रहे

बता दें कि Coronavirus mahamari के बीच Amazon India ने भारत में अपने कारोबार और नेटवर्क को विस्तार देने की योजना बनाई है. कंपनी के मुताबिक वह देश के अलग-अलग हिस्सों में 10 नए फुलफिलमेंट सेंटर (fulfillment centers) खोल रही है. ये सेंटर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पटना, लखनऊ (Lucknow), कोलकाता, हैदराबाद (Hyderabad), चेन्नै, लुधियाना और अहमदाबाद में खोले जाएंगे.

2/5

स्‍टोरेज क्षमता

10 नए सेंटर खुलने के साथ Amazon के 15 राज्यों में 60 से अधिक फुलफिलमेंट सेंटर (fulfillment center) हो जाएंगे. इनकी स्टोरेज क्षमता 32 मिलियन क्यूबिक फुट से अधिक होगी.

3/5

नए सेंटर खोल रहा अमेजन

नए सेंटर में बड़े Appliance और फर्नीचर के लिए स्पेशल नेटवर्क और रिसीव सेंटर भी शामिल होंगे. कंपनी का फुल फिलमेंट नेटवर्क 8 मिलियन वर्ग फुट से अधिक के क्षेत्र में फैला होगा.

4/5

ऑनलाइन शॉपिंग

Amazon के मुताबिक देश में त्योहारी सीजन (festive season) शुरू होने जा रहा है और इस बार कोरोना महामारी के चलते ऑफलाइन शॉपिंग के स्थान पर ऑनलाइन शॉपिंग (online Shopping) पर जोर रहेगा. इसलिए आने वाले समय में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए तैयारी की जा रही है.

5/5

हजारों को नौकरी मिलेगी

देश के अलग-अलग हिस्सों में फुलफिलमेंट सेंटर खुलने से सामान की सप्लाई आसान होगी. लोगों को समय पर उनके सामान की डिलीवर मिलेगी. अमेजन इंडिया के VP (Customer fulfillment operation) अखिल सक्सेना ने बताया कि कंपनी अपनी स्टोरेज क्षमता में लगातार विस्तार कर रही है. नए स्टोरेज और सप्लाई सेंटर खुलने से देश में हजारों लोगों को नौकरी भी मिलेगी.