• होम
  • तस्वीरें
  • Amazon-Flipkart पर भारी छूट! स्पीकर्स, साउंडबार्स से स्मार्टफोन्स तक सस्ते में खरीदने का मौका

Amazon-Flipkart पर भारी छूट! स्पीकर्स, साउंडबार्स से स्मार्टफोन्स तक सस्ते में खरीदने का मौका

E-Commerce साइट  Amazon और Flipkart पर धमाकेदार सेल लगी है. इस सेल का नाम 'Deal Of The Day' रखा गया है. इस डील में कस्टमर्स के लिए कई प्रोडक्ट्स पर खास ऑफर पेश किए गए हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स से लेकर हर सेग्मेंट आइटम पर कुछ ना कुछ डिस्काउंट और ऑफर मिल रहे हैं. इसके अलावा रोजाना की चीज़ों को भी आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इस लिस्ट में मोबाइल, लैपटॉप, कम्प्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भी भारी छूट मिल रही है. ये डील ऑफ द डे रोजाना रखी जाती, जहां आज की Deal Of The Day में क्या कुछ मिल रहा है.
Updated on: July 08, 2021, 02.20 PM IST
1/4

Flipkart पर मिल रहा है ये ऑफर

Flipkart पर भी कई तरह के ऑफर्स मिल रहे हैं, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक और नॉन-इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स दोनों शामिल हैं. फ्लिपकार्ट की Deals of the Day में Headphones पर 70 पर्सेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अतिरिक्त स्पीकर्स पर भी 70 पर्सेंट तक की छूट मिल रही है. Feature Phone खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए भी इसमें ऑफर मिल रहा है. साथ ही iKall के फीचर फोन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है.   

2/4

Tecno Spark 7T स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर

Tecno ने भी हाल ही में अपना Tecno Spark 7T लॉन्च किया है, जो कस्टमर्स के बजट को ध्यान में रख पेश किया गया है. जिन कस्टमर्स का SBI में अकाउंट है, वो इसे डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. साथ ही 8,400 रुपये तक का Exchange ऑफर मिल रहा है. 6000mAh बैटरी, 48MP कैमरा और 4GB RAM वाले Tecno Spark 7T पर EMI का ऑप्शन भी मिल रहा है.

3/4

Vivo V21 स्मार्टफोन पर 11% की छूट

Vivo V21 स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुआ है. इस स्मार्टफोन पर कस्टमर्स को 11 पर्सेंट तक का डिसकाउंट मिल रहा है. इसके अलावा इस सीरीज के स्मार्टफोन्स पर 1250 रुपये तक SBI क्रेडिट कार्ड Discount मिल रहा है.

4/4

साउंडबार्स से लेकर इन प्रोडक्ट्स पर ऑफर

शॉपिंग के लिए अमेजन Deal of the Day रोजाना शुरुआत करता है. इस सेल में ग्राहकों को अच्छा प्रॉफिट मिलता है. 8 जुलाई की इस डील में Vivo V21, Tecno Spark 7T, Handpicked Desktop Computers, Speakers और Soundbars से लेकर कई आइटम्स पर ऑफर दिए जा रहे हैं.