• होम
  • तस्वीरें
  • चुटकियों में बिक गया 1.65 लाख रुपये वाला Samsung Galaxy Fold स्मार्टफोन

चुटकियों में बिक गया 1.65 लाख रुपये वाला Samsung Galaxy Fold स्मार्टफोन

फोल्ड होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन Samsung Galaxy Fold भारत में दस्तक दे चुका है. सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में 7.3 इंच इन्फिनिटी फ्लेक्स डायनामिक AMOLED डिस्प्ले है. इसमें एक और 4.6 इंच का एचडी + सुपर AMOLED डिस्प्ले भी है.
Updated on: October 13, 2019, 11.21 AM IST
1/7

30 मिनट में बिके फोन

भारत में Samsung के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर एक बार फिर 1.65 लाख रुपये कीमत वाला सैमसंग Galaxy Fold प्री-बुकिंग में खुलने के साथ ही 30 मिनट में बिक गया.

2/7

दूसरी बार बंद करी पड़ी बुकिंग

दो हफ्तों में यह दूसरी बार है जब Samsung को अपने ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर भारत में Galaxy Fold की प्री-बुकिंग बंद करनी पड़ी.

3/7

512जीबी इंटरनल स्टोरेज

Samsung Galaxy Fold ग्राहक को 24 घंटे सातों दिन एक एक्सपर्ट से बात करने के साथ-साथ एक साल के लिए 'इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले प्रोटेक्शन' की सुविधा प्रदान की जाएगी. 'गैलेक्सी फोल्ड' 12 जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.

4/7

7.3 इंच की ओएलईडी स्क्रीन

गैलेक्सी फोल्ड पर काम करने के लिए 4.6 इंच की स्क्रीन का अनुभव मिलेगा. इसे खोलने पर 7.3 इंच की ओएलईडी स्क्रीन का आनंद उठाया जा सकता है. जब बड़ी स्क्रीन की जरूरत नहीं हो तो यह स्मार्टफोन किसी किताब की तरह बंद किया जा सकता है.  

5/7

मल्टी टास्किंग स्क्रीन

यह दुनिया के पहले डायनेमिक एमो एलईडी इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है. डिवाइस में मल्टी टास्किंग स्प्लिट स्क्रीन के साथ छह कैमरा हैं. इसमें एक यूआई के साथ एंड्रॉएड-9 और स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट दी गई है.  

6/7

ट्रिपल रियर कैमरा

Samsung Galaxy Fold स्मार्टफोन में तीन सेल्फी कैमरे हैं. फोन को फोल्ड करने पर इसके बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 16 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 12 मेगा पिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगा पिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा. सामने की और 10 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा है. फोन को खोलने पर अंदर की तरफ दो कैमरे मिलेंगे.  

7/7

20 अक्टूबर को डिलीवरी

Samsung Galaxy Fold की प्री-बुकिंग में ग्राहकों को पहले ही एक साथ 1,64,999 रुपये देने है और इसके बाद 20 अक्टूबर को उन्हें फोन डिलीवर कर दिया जाएगा.