• होम
  • तस्वीरें
  • Airtel vs Jio vs Vi: 151 रुपए की शुरुआती कीमत के Prepaid Plans पर मिलेगा 100 GB डेटा, चेक करें लिस्ट

Airtel vs Jio vs Vi: 151 रुपए की शुरुआती कीमत के Prepaid Plans पर मिलेगा 100 GB डेटा, चेक करें लिस्ट

कंपनीया यूजर्स के लिए स्पेशल वर्क फ्रॉम होम प्लान भी पेश करती है. जिसमें केवल डेटा उपलब्ध काराया जाता है. ऐसे यूजर्स जो रेगुलर रिचार्ज के साथ ऐडिशनल डेटा चाहते हैं वो वर्क फ्रॉम होम रिचार्ज प्लान ले सकते हैं. जिसमें 100 GB तक का डेटा मिलता है. ये है Vodafone Idea, Airtel और JIO के वर्क फ्रॉह होम प्लान्स
Updated on: November 27, 2020, 02.12 PM IST
1/3

एयरटेल

Bharti Airtel का वर्क फ्रॉम होम रिचार्ज प्लान की शुरुआती कीमत 251 रुपये है. इस रिचार्ज प्लान पर भी VI, Jio और Airtel की तरह 50GB डेटा मिलता है. हालांकि यह प्लान बाकी सारे प्लान से अलग है, क्योंकि इस डेटा प्लान पर अनलिमिटेड वैलिडिटी ऑफर मिलता है

2/3

वोडाफोन आइडिया

Vodafone Idea तीन तरह के वर्क फ्रॉम होम रिचार्ज प्लान पेश करता है.VI का शुरुआती रिचार्ज प्लान 251 रुपये में आता है. जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 50GB डेटा मिलता है. वहीं 351 रुपये के रिचार्ज प्लान पर 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100GB डेटा मिलता है, जबकि तीसरा प्लान 355 रुपये में आता है. इस रिचार्ज प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 50GB डेटा मिलता है. साथ ही मुफ्त में ZEE5 प्रीमियम मेंबरशिप का लुत्फ मिलता है.

3/3

रिलायंस जियो

Reliance Jio की तरफ से तीन वर्क फ्रॉम होम रिचार्ज प्लान को पेश किया गया है. Jio के शुरुआती रिचार्ज प्लान की कीमत 151 रुपये है.इस प्लान में 30GB डेटा मिलता है. वही 201 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 40GB डेटा के साथ आता है, जबकि 251 रुपये वाले रिचार्ज प्लान पर 50GB डेटा मिलता है. यह तीनों रिचार्ज प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं.