AIRTEL ने उतारा सस्‍ता प्‍लान, 48 रुपए में 28 दिन कर लो बात

एयरटेल ने 48 रुपए और 98 रुपए में दो नए प्‍लान उतारे हैं. इसमें वह 3G/4G डाटा 28 दिन के लिए ऑफर कर रहा है. हालांकि 98 रुपए के प्‍लान में 6 GB डाटा मिल रहा है. इसमें 10 लोकल व नेशनल SMS भी दिए गए हैं.
Updated on: April 29, 2019, 12.28 PM IST
1/5

बजट फ्रेंडली प्‍लान

थर्ड पार्टी रिचार्ज वेबसाइट पर यह प्‍लान मिल रहा है. यह प्‍लान विशेषकर उन लोगों के लिए है, जो मोबाइल डाटा का ज्‍यादा इस्‍तेमाल नहीं करते हैं. इन्‍हें बजट फ्रेंडली प्‍लान कहा जा सकता है. इन प्‍लान का इस्‍तेमाल कैब बुकिंग या ऑनलाइन पेमेंट आदि में सहज होगा.

2/5

वायरलैस ग्राहक बढ़े

गौरतलब है कि देश में दिसंबर 2018 अंत तक कुल वायरलेस (Wireless) ग्राहकों (GSM, CDMA और LTE) की संख्या बढ़कर 117.6 करोड़ हो गई थी, जोकि नवंबर 2018 के अंत तक 117.1 करोड़ थी.

3/5

एयरटेल के घट गए थे ग्राहक

एयरटेल के ग्राहकों की संख्या दिसंबर 2018 तक घटकर 34.03 करोड़ रह गई थी, जो कि नवंबर 2018 से 15.01 लाख कम है.

4/5

सबसे ज्‍यादा डाउनलोड स्‍पीड

4G मोबाइल कनेक्टिविटी में फास्‍टेस्‍ट डाउनलोड स्पीड के मामले में एयरटेल अन्य कंपनियों पर भारी पड़ी है. मोबाइल एनालिटिक्स कंपनी Open Signal की हालिया रिपोर्ट में बताया गया कि एयरटेल में 8.7 Mbps की सबसे ज्यादा गति है. 

5/5

4जी नेटवर्क में जियो आगे

एयरटेल का स्कोर पिछले छह महीने में इस स्‍तर पर पहुंचा है, जोकि जियो की तुलना में 2.3 Mbps तेज है. हालांकि 4जी नेटवर्क मुहैया कराने में जियो ने बाजी मारी है.