• होम
  • तस्वीरें
  • Airtel ने उतारा 456 रुपये का प्रीपेड प्‍लान; Jio, Vi को मिलेगी टक्‍कर

Airtel ने उतारा 456 रुपये का प्रीपेड प्‍लान; Jio, Vi को मिलेगी टक्‍कर

Airtel ने अपने यूजर्स के लिए 456 रुपये में एक नया प्‍लान उतारा है.
Updated on: June 20, 2021, 08.42 AM IST
1/4

Airtel का ₹456 वाला प्लान

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल का 456 रुपए वाला नया प्रीपेड रिचार्ज पैक ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस पैक को यूजर्स Airtel Thanks App, Google Pay, Paytm समेत अन्य किसी भी थर्ड पार्टी ऐप के जरिए भी खरीद सकते हैं. एयरटेल का यह प्लान 60 दिनों के लिए 50GB इंटरनेट डेटा देता है. इसके अलावा इस प्लान में रोज 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. ये बेनिफिट्स खत्म होने के बाद यूजर्स को हर 1MB के लिए 50 पैसे खर्च करने होंगे. इसके अलावा लोकल एसएमएस के लिए 1 रुपये और नेशनल एसएमएस के लिए 1.5 रुपये खर्च करने होंगे.  

2/4

Airtel: अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री ट्रॉयल

एयरटेल के इस नए प्लान में यूजर्स को 30 दिन के लिए अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रॉयल भी मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को Airtel Xstream Premium और Wynk Music का एक्सेस भी मिलेगा. इस प्लान को खरीदने पर यूजर्स को FASTag रिचार्ज पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को एक साल के लिए Shaw Academy के ऑनलाइन कोर्स का फ्री एक्सेस भी मिलेगा. 

3/4

Vi के 449 रुपये का प्‍लान 

Airtel का 456 रुपये का प्‍लान वोडाफोन आइडिया के 449 रुपये वाले प्‍लान को भी टक्‍कर देगा. वोडाफोन आइडिया (Vi) के 449 रुपये के रिचार्ज प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 4 जीबी के हिसाब से 224 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस मिल रहा है. यूजर्स रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना किसी डेटा लॉस के डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे और Vi Movies & TV का फ्री एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा इसमें यूजर्स को वीकेंड डेटा रोलओवर का बेनेफिट मिलेगा.  

4/4

Jio का 447 का प्‍लान 

Airtel का 456 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान की का सीधा मुकाबला जियो के 447 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से होता है.  Jio के इस प्लान में भी यूजर्स को 60 दिनों के लिए 50GB इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस मिलता है. इसके अलावा इस प्लान के साथ जियो यूजर्स को JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity, और JioCloud का भी फ्री एक्सेस ले सकते हैं.