• होम
  • तस्वीरें
  • Airtel के यह एनुअल प्रीपेड प्लान हैं खास, मंथली रीचार्ज से पड़ेगा सस्ता, मिलेगा बहुत कुछ

Airtel के यह एनुअल प्रीपेड प्लान हैं खास, मंथली रीचार्ज से पड़ेगा सस्ता, मिलेगा बहुत कुछ

अगर आप प्रीपेड कस्टमर हैं और एयरटेल (Airtel) का कनेक्शन रखते हैं तो आप कंपनी के कुछ एनुअल प्रीपेड प्लान (Airtel annual Prepaid Plans) का फायदा उठा सकते हैं. यह प्लान आपको हर महीने के रीचार्ज की लागत रे मुकाबले सस्ते भी पड़ते हैं और इसमें डेटा और दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी. इतना ही नहीं, अगर कंपनी अगले एक साल में कभी टैरिफ महंगा कर दे तो उस खर्च से भी आप बच जाएंगे.
Updated on: August 31, 2020, 01.37 PM IST
1/5

1,498 रुपये का प्लान

एयरटेल के इस एनुअल प्रीपेड प्लान में आपको 24 जीबी डेटा, 3600 एसएमएस और फ्री हेलो ट्यून्स मिलते हैं. इसके अलावा आप एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक का एक साल का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं.

2/5

2,498 रुपये वाला प्लान

एयरटेल अपने इस 2498 रुपये के एनुअल प्रीपेड प्लान में हर रोज 2 जीबी डेटा दे रही है. इसके अलावा हर रोज 100 एसएमएस और कंपनी के सभी इन हाउस ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. इसकी वैलिडिटी 365 दिनों के लिए है. 

3/5

2,698 रुपये का प्री-पेड प्लान

इस प्लान में आपको काफी कुछ मिलता है. यह एनुअल प्रीपेड प्लान 365 दिनों के लिए वैलिड है. इसमें हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है. सबसे खास बात यह है कि आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्सेस मिलता है. 100 एसएमएस भी हर रोज मिलते हैं. हेलो ट्यून्स, विंक म्यूजिक सहित और भी सब्सक्रिप्शन फ्री मिलते है.

4/5

कंपनी बढ़ा सकती है टैरिफ की कीमत!

एयरटेल ने हाल ही में टैरिफ के दाम बढ़ाने की वकालत की थी. जानकारों का अनुमान है कि कंपनी शायद अगल कुछ महीने में टैरिफ की कीमत को लेकर कुछ फैसले कर सकती है.

5/5

अभी 1 जीबी डेटा की कीमत

एयरटेल फिलहाल 24 दिनों तक हर रोज 1 जीबी डेटा के लिए 199 रुपये चार्ज करती है. फिर अगर टैरिफ महंगे होते हैं तो आपको इतने के लिए काफी पैसे चुकाने पड़ सकते हैं.