• होम
  • तस्वीरें
  • 5G तकनीक से दौड़ेगा इंटरनेट! मूवी-फोटो मिनटों में होगी डाउनलोड, दूर से बैठे होगी Robotic सर्जरी

5G तकनीक से दौड़ेगा इंटरनेट! मूवी-फोटो मिनटों में होगी डाउनलोड, दूर से बैठे होगी Robotic सर्जरी

सरकार की तरफ से जब से 5G को लेकर अनाउंसमेंट की गई है, तभी से वायरलेस नेटवर्क के ट्रायल पर ज़ोर दिया जा रहा है. 5G नेटवर्स पर ट्रायल लगातार चल रहे हैं. 5G Technology के काफी सारे फायदे हैं, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं.  
Updated on: October 21, 2021, 05.58 PM IST
1/6

हाई-स्पीड इंटरनेट से चलेंगी हेवी मशीनें

बेहतर स्पीड की वजह से मशीनें साइट से दूर रहकर भी चल सकेंगी.

2/6

रोबोट के जरिए होगी सर्जरी

जल्दी मैसेज पहुंच जाने की वजह से दूर बैठे डॉक्टर रोबोट के जरिए कर सकेंगे सर्जरी.  

3/6

एक साथ चलेंगी कई डिवाइसेस

कम लेटेंसी की वजह से 5G पर एक साथ कई डिवाइस चल सकेंगी.

4/6

फर्राटे से होंगी ढेरों फोटो डाउनलोड

2 सेकेंड में होंगी 300MB की 75 फोटो डाउनलोड.

5/6

ज्यादा GB वाली फिल्में भी होंगी फास्ट डाउनलोड

5GB की एक फिल्म 8 सेकेंड में डाउनलोड हो सकती है. 

6/6

सेकेंड्स में डाउनलोड होगा हेवी बैकअप