• होम
  • तस्वीरें
  • 30,000 की कीमत वाले टॉप 5 Smart TV को खरीदने का मौका, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ डिस्प्ले क्वालिटी भी है दमदार

30,000 की कीमत वाले टॉप 5 Smart TV को खरीदने का मौका, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ डिस्प्ले क्वालिटी भी है दमदार

भारतीय बाजार में एक के बाद एक Smart TV को कंपनियां लॉन्च कर रही है. इन स्मार्टटीवी को लोगों के बजट के हिसाब लॉन्च किया गया है.
Updated on: June 01, 2021, 10.54 PM IST
1/5

OnePlus TV 40Y1

OnePlus ने भारतीय बाजार में अपने OnePlus TV 40Y1 को 24 मई को लॉन्च कर दिया था. कंपनी अपने 32 इंच और 43 इंच वाले टीवी को पहले ही मार्केट में उतार चुकी थी, जिसके बाद अब उसने 40 इंच वाला मॉडल भी बाजार में उतार दिया है. यह टीवी Android TV 9 बेस्ड OxygenPlay पर आधारित है और इसमें ​बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट दिया गया है. इसे ग्राहक 23,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. 

2/5

Realme Smart TV 4K

कंपनी ने भारतीय बाजार में Realme Smart TV 4K के साथ Realme X7 Max स्मार्टफोन भी 31 मई यानी बीते दिम लॉन्च कर दिया है. टीवी को दो स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है. पहला 43 इंच है, जो कि 27,999 रुपये की कीमत में मिलेगा. इसके अलावा दूसरा मॉडल 50 इंच का है, जिसकी कीमत 39,999 रुपये है. यह स्मार्ट टीवी 4 जून को दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होगा. ग्राहक इसे आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद सकेंगे.  

3/5

Mi TV 4A 40 Horizon Edition

Mi TV 4A 40 Horizon Edition स्मार्ट टीवी को कंपनी ने 1 जून यानी आज इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है.  यह कंपनी का अर्फोडेबल प्राइस वाला स्मार्ट टीवी है जो कि कई शानदार फीचर्स से लैस है.  इसमें 93.7 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल दिया गया है. देश में इसे 23,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. टीवी में 40 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,920 x 1,080 पिक्सल है. 

4/5

Redmi Smart TV

Redmi Smart TV लाइन-अप जल्द ही एक और फुल HD TV मार्केट में उतारेगा, जो Android TV OS पर काम करेगा. Redmi Smart TV को Google Play Console पर MiTV-MooQ3 के नाम से लिस्ट किया गया है. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह 2GB RAM के साथ आएगा. इसमें MediaTek T32 क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा और इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 1920×1080 पिक्सल होगा. 

5/5

OPPO Smart TV K9

OPPO  अपने Smart TV K9 Series को भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुका है. इस स्मार्ट टीवी को 3 अलग अलग इंच वाले मॉडल में लॉन्च किया गया है. इसमें 43 इंच वाली टीवी की कीमत  CNY 1999 (लगभग 22,767 रुपये) है. 43 इंच और 55 इंच वाले मॉडल में MediaTek MT9632 SoC दिया गया है. वहीं, 65 इंच वाले टीवी में MediaTek MT9652 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. ये सभी मॉडल 2GB RAM और ColorOS TV 2.0 को सपोर्ट करते हैं. तीनों ही स्मार्ट टीवी डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.0 जैसे कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आते हैं.