• होम
  • तस्वीरें
  • काम की खबर: Aadhaar की किस सर्विस पर UIDAI कितना लेता है चार्ज, जानना है जरूरी

काम की खबर: Aadhaar की किस सर्विस पर UIDAI कितना लेता है चार्ज, जानना है जरूरी

UIDAI ने आधार (Aadhaar) सम्बंधित सेवाओं के शुल्क निर्धारित किए हैं, जिसमें ये बताया गया है कि Aadhaar की किस सर्विस पर UIDAI कितना चार्ज लेगा. इस सर्विस की जानकारी UIDAI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी है
Updated on: May 12, 2021, 07.16 PM IST
1/4

आधार एनरोलमेंट

अब अगर कोई भी व्यक्ति नया आधार एनरोलमेंट (Aadhaar Enrollment) कराता है तो उसके लिए शुल्क नहीं देना होगा. साथ ही MBU में 5 से 15 साल के बच्चों के लिए भी शुल्क नहीं लगेगा. 

2/4

बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य

UIDAI द्वारा दिए गए निर्देशों में ये भी साफ किया गया है कि आधार बायोमेट्रिक अपडेट (Mandatory Biometric Update) कराने पर भी आपसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा.

3/4

डेमोग्राफिक अपडेट

अगर आपको अपने नाम, पता, जन्म तिथी, जेंडर, मोबाइल नंबर और ई-मेल को अपडेट करना है, तो डेमोग्राफिक अपडेट (Demographic Update) के लिए जो शुल्क हमेशा से UIDAI द्वारा लिया जा रहा है, यानि 50 रुपए, आगे भी ऐसे ही फॉलो किया जाएगा. 

4/4

बायोमेट्रिक अपडेट

बायोमेट्रिक अपडेट डेमोग्राफिक (Biometric Update) के लिए भी हमेशा की तरह आधार आपसे 100 रुपए चार्ज करेगा. दरअसल इस सर्विस के लिए अगर आप एक या एक से ज्यादा चीज़ों को अपडेट कराते हैं, तो ऐसे में वो एक ही अपडेट रिक्वेस्ट मानी जाएगी.