• होम
  • तस्वीरें
  • 125 रुपये की मंथली लागत पर एक बार कराएं रिचार्ज, सालभर रहें निश्चिंत, जानें प्लान डिटेल

125 रुपये की मंथली लागत पर एक बार कराएं रिचार्ज, सालभर रहें निश्चिंत, जानें प्लान डिटेल

अगर आप प्रीपेड मोबाइल (Prepaid mobile) इस्तेमाल करते हैं तो हर महीने या तय समय के बाद आपको बार-बार रिचार्ज कराना होता है. इतना ही नहीं ऐसे में देखें तो प्लान थोड़े महंगे भी पड़ते हैं. बार-बार रिचार्ज कराने से छुटकारा पाने और प्लान की लागत को कम करने के ऑप्शन मार्केट में उपलब्ध हैं. एयरटेल (airtel), रिलायंस जियो (Reliance jio) और वीआई (vodafone idea) ऐसे कुछ प्लान के साथ मार्केट में मौजूद हैं.
Updated on: May 10, 2021, 03.31 PM IST
1/5

एयरटेल का 1498 रुपये का प्लान

एयरटेल का एक ऐसा ही 1498 रुपये का प्लान (Airtel plan for Rs 1498) है. इससे आप एक बार रिचार्ज कर सालभर निश्चिंत रह सकते हैं. इस प्लान का कैलकुलेशन करें तो हर महीने 124.80 रुपये की लागत आती है. प्लान में आपको 3600 एसएमएस (SMS) मिलते हैं. प्लान की वैलिडिटी एक साल की होती है. साथ ही आपको इसमें कुल 24 जीबी डेटा एक साल के लिए मिलता है. पूरे साल किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कालिंग कर सकते हैं.

2/5

रिलायंस जियो का 1299 रुपये का प्लान

रिलायंस जियो का एक 1299 रुपये का प्लान (Reliance Jio plan for Rs 1299) है. इसकी वैलिडिटी 336 दिनों की होती है. हर महीने इसमें 118 रुपये की लागत बैठती है. आपको इसमें कुल 24 जीबी डेटा पूरे 336 दिनों के लिए मिलती है. अगर डेटा लिमिट खत्म भी हो जाए तो 64Kbps की स्पीड से इंटरनेट चलता रहेगा. किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं. रिचार्ज प्लान में जियो Saavn, जियो TV, जियो सिनेमा और जियो ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

3/5

वीआई का 1499 रुपये का प्लान

वीआई यानी वोडाफोन आईडिया का एक 1499 रुपये का प्लान है. इस प्लान (Vi plan for 1499 rupees) की वैलिडिटी 365 दिनों की है. कैलकुलेट करें तो  हर महीने सिर्फ 124.91 रुपये का खर्च आपको आएगा. इस प्लान में सालभर के लिए 3,600 SMS और 24 GB डेटा मिलता है. साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कालिंग की सुविधा है.

4/5

बीएसएनएल का 1999 रुपये का प्लान

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल का एक 1999 रुपये का प्लान (BSNL plan for 1999 rupees) है. इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है. यह प्लान थोड़ा महंगा है लेकिन आपको इसमें हर रोज 3 जीबी डेटा मिलता है. हर रोज 100 एसएमएस आपको फ्री मिलते हैं. आप अनलिमिटेड घरेलू वॉयस कॉल कर सकते हैं.

5/5

जियो का 2121 रुपये का प्लान

रिलायंस जियो का एक और 2121 रुपये का प्लान (Jio Rs 2121 prepaid plan) है. इसकी वैलिडिटी 336 दिनों की है. थोड़ा महंगा होने पर फायदा यह है कि आपको हर रोज 1.5 जीबी डेटा मिलते हैं. आप अनलिमिटेड वॉयस कॉल कर सकते हैं. हर रोज आपको 100 एसएमएस मिलते हैं और आपको जियो ऐप सब्सक्रिप्शन भी मिलते हैं.