PhonePe mobile recharge news: वॉलमार्ट ग्रुप की डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे (PhonePe) ने 50 रुपये से ज्यादा मूल्य के मोबाइल रीचार्ज (mobile recharge) के लिए प्रति लेनदेन पर एक से दो रुपये का प्रोसेसिंग फीस लेना शुरू किया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी पहली डिजिटल भुगतान ऐप है जिसने इस तरह के लेनदेन के लिए शुल्क (processing fee) लेना शुरू किया है. यह सेवा इसकी कॉम्पिटीटर कंपनियों की तरफ से मुफ्त दी जा रही है. दूसरी कंपनियों की तरह, फोनपे भी क्रेडिट कार्ड के जरिये किए गए भुगतान के लिए प्रोसेसिंग फीस ले रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें कितनी देनी होगी फीस

फोन पे के प्रवक्ता ने कहा कि रीचार्ज को लेकर हम छोटे लेवल पर प्रयोग कर रहे हैं. इसके तहत कुछ यूजर्स मोबाइल रीचार्ज के लिये पेमेंट कर रहे हैं. पचास रुपये से कम रीचार्ज पर कोई शुल्क नहीं है जबकि 50 रुपये से 100 रुपये के रीचार्ज पर एक रुपया और 100 रुपये से ऊपर के रीचार्ज पर शुल्क दो रुपये का शुल्क है. प्रवक्ता के मुताबिक, प्रयोग के तौर पर ज्यादातर यूजर्स कुछ भी शुल्क नहीं दे रहे हैं या फिर एक रुपये का भुगतान कर रहे हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इंश्योरेंस भी बेचने की तैयारी

फोनपे को लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट को बेचने की इंश्योरेंस रेगुलेटर आईआरडीएआई (IRDAI) से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. कंपनी अब आने वाले समय में अपने 30 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को इंश्योरेंस संबंधी सलाह दे सकती है. अब फोनपे भारत में सभी इंश्योरेंस कंपनियों के इंश्योरेंस प्रोडक्ट बेच सकती है.