PhonePe SafeCard: भारत के प्रमुख डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म PhonePe मंगलवार को व्यापारियों के लिए SafeCard टोकनाइजेशन सॉल्यूशंस लेकर आया. इससे ऑनलाइन व्यापारियों के एंड यूजर्स को ग्राहकों को एक्स्ट्रा सेफ्टी के साथ कार्ड ट्रांजैक्शन फेसिलिसिटी एक्सपीरिएंस मिलता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PhonePe के इस सेफकार्ड सर्विस  में RBI के गाइडलाइंस का अनुपालन किया गया है.

कारोबारियों के लिए राहत

PhonePe SafeCard व्यवसायों को एक साधारण API इंटीग्रेशन के माध्यम से अपने स्वयं के प्लेटफॉर्म पर टोकन की पेशकश करने में सक्षम बनाता है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साल्यूशंस के साथ, व्यवसाय ग्राहकों की सहमति से ऑनलाइन कार्ड भुगतान के लिए टोकन बना सकते हैं, संसोधित कर सकते हैं, हटा सकते हैं और संशोधित कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

PhonePe SafeCard मास्टरकार्ड, RuPay और Visa सहित सभी प्रमुख कार्ड नेटवर्क पर काम करता है, जिससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरिएंस मिलता है और व्यवसायों का महत्वपूर्ण समय और प्रयास बचाता है.

यह कई कार्ड नेटवर्क के इंटीग्रेशन की आवश्यकता को भी दूर करता है.

ऑनलाइन कारोबारी कर सकेंगे टोकनाइजेशन का इस्तेमाल

व्यावसायों को बढ़त देने के लिए, PhonePe Safecard उन्हें लाखों PhonePe ग्राहकों के टोकन कार्डों तक पहुंच पहुंच का उपयोग करके एक हेडस्टार्ट देता है. जरूरत पड़ने पर यूजर्स के लिए किसी अतिरिक्त प्रमाणीकरण का भी ध्यान रखता है. 

यूजर्स को होंगे ये फायदे

कंपनी के अनुसार, "PhonePe Safecard लॉगिन और अन्य सुविधाओं के साथ भुगतान के माध्यम से ग्राहकों के लिए एक सहज और परेशानी मुक्त एक्सपीरिएंस देता है. व्यापारियों को PCI-DSS (पेमेंट कार्ड इंडस्ट्री-डेटा सिक्योरिटी स्टैंडर्ड) के अनुरूप एक डेडिकेटेड और सिक्योर्ड वॉल्ट मिलता है."

PhonePe ने कहा कि वह PhonePe SafeCard के जरिए अपने कस्टमर्स एक्सपीरिएंस को बढ़ाने में मदद करने के लिए अपने ऑनलाइन व्यवसायों के बड़े आधार के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहा है. कंपनी ने इस साल अकेले अक्टूबर में अपने प्लेटफॉर्म पर दो अरब से अधिक ट्रांजैक्शन किए.