Indus Appstore: भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए PhonePe आज App Store  लॉन्च करेगा. आज शाम  4 बजे टेलिकॉम और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव इसे लॉन्च करेंगे. बेंगलुरु स्थित डिजिटल पेमेंट कंपनी PhonePe ने भारत में एंड्रॉइड डेवलपर को आकर्षित करने के लिए अपना खुद का ऐप स्टोर प्लेटफॉर्म लॉन्च कर रही है. 12 भारतीय भाषाओं में होगा उपलब्ध Indus Appstore अंग्रेजी समेत 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा. यह ऐप स्टोर भारतीय ऐप डेवलपर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस पर भारतीय ऐप डेवलपर्स फ्री में ऐप रजिस्टर कर सकेंगे, हालांकि ऑफर केवल 1 साल के लिए ही होगा. इस्तेमाल के लिए कोई कमीशन नहीं और कोई भी पेमेंट गेटवे का प्रयोग किया जा सकता है. आधिकारिक लॉन्च से पहले ही jio, Disney+Hotstar, Flipkart, Swiggy समेत 300 से अधिक एप रजिस्टर कर चुके हैं. गूगल की मनमानी होगी बंद इस ऐप स्टोर के लॉन्च के बाद गूगल की मनमानी होगी बंद हो जाएगी. इस पर भारतीय ऐप डेवलपर्स 1 साल तक फ्री में ऐप रजिस्टर कर सकेंगे. ऐप डेवलपर्स Indus App Store की वेबसाइट www.indusappstore.com पर जाकर अपने ऐप को रजिस्टर और अपलोड कर सकते हैं.