सरकार का एक ऐप है उमंग (UMANG) ऐप पर 600 से ज्यादा सरकारी सेवाओं का एक्सेस मिलता है. यह मोबाइल ऐप बड़े काम की चीज है. यह ऐप आपको पीएफ अकाउंट (PF account) या यूएएन नंबर (UAN) को आधार नंबर से लिंक कराने की सुविधा भी देता है. umang.gov.in पोर्टल के मुताबिक, यह सरकारी ऐप उमंग विभिन्न कस्टमर से जुड़ी सेवाएं जैसे- आधार, ईपीएफ, एनपीएस, डिजीलॉकर और कई अन्य सेवाएं उपलब्ध कराता है. आप चाहें तो इस ऐप से पीएफ अकाउंट से आधार नंबर को लिंक करा सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस एप को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology )द्वारा बनाया किया गया है. इस एप को आप iOS और एंड्रॉयड दोनों जगहों से डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप का वेब वर्जन भी उपलब्ध है. सभी सेवाओं के साथ साथ इस एप पर आपको ईपीएफ अकाउंट का एक्सेस मिलता है. यूजर्स इस एप के माध्यम से अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. 

ईपीएफ सेवा का इस्तेमाल उमंग (Umang) एप पर करने के लिए यूजर्स को अपना यूएएन नंबर और ईपीएफओ पर रजिस्टर मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी. जिन यूजर्स के पास यूएएन नंबर नहीं है, उन्हें ईपीएफओ की वेबसाइड पर जाकर अपना यूएएन एक्टिवेट करना होगा.

Umang एप पर फॉलो करना होगा ये प्रॉसेस

सबसे पहले यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से उमंग एप डाउनलोड करना होगा. एप डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होगा. इसके बाद आपको तीन होरिजेंटल बार पर टैप करना

होगा. यहां आपको ईपीएफओ का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको एंप्लॉयी सेंट्रिक सर्विस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद पासबुक ऑपशन पर जाना होगा. यहां आपको अपना UAN और OTP का इस्तेमाल करके लॉगइन करना होगा. इन स्टेप को फॉलो करने के बाद यूजर्स को उनके डिपॉजिट की जानकारी मिल जाएगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इन 10 कामों के लिए भी जरूरी होता है पैन नंबर- 

  • बैंक अकाउंट खोलना या FD के लिए जरूरी
  • एक दि‍न में 50 हजार या उससे ऊपर कैश जमा करने के लिए जरूरी
  • प्रॉपर्टी खरीदने के लिए जरूरी
  • गाड़ी खरीदने के लिए जरूरी
  • वि‍देश यात्रा के लि‍ए फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए जरूरी
  • होटल बि‍ल की पमेंट के लिए जरूरी
  • शेयर, बॉन्‍ड, म्‍युचुअल फंड या डिबेंचर खरीदने के लिए जरूरी
  • क्रेडि‍ट, डेबिट कार्ड या डीमैट एकाउंट के लि‍ए अप्‍लाई करने के लिए जरूरी
  • किसी भी तरह की कमाई के लिए, नहीं तो 20 परसेंट टीडीएस कटेगा
  • प्री-पेड मनी वॉलेट या गिफ्ट कार्ड से 50 हजार या उससे ऊपर की ट्रांजैक्‍शन के लिए जरूरी