Paytm: भारत में गेमिंग का बाजार और इसके यूजर तेजी से बढ़ रहे हैं. इसकी एक झलक भारत में गेमिंग प्लेटफॉर्म पेटीएम फर्स्ट गेम्स (Paytm First Games) के ताजा आंकड़ों में भी देखने को मिल सकती है. अग्रणी पेटीएम फर्स्ट गेम्स ने वर्ष 2019 में रजिस्टर्ड यूजर की संख्या में रिकॉर्ड संख्या हासिल की है. कंपनी ने अपने ताजा आकड़ों में बताया कि पिछले साल हमारे रजिस्टर्ड यूजर्स की संख्या 4.5 करोड़ से भी पार कर गई. कंपनी सभी जेनरेशन के लिए 360 डिग्री गेमिंग एक्सपीरियंस उपलब्ध कराती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस गेमिंग ऐप पर फिलहाल 200 गेम्स हैं, इसमें Tic Tac Toe, Jump Jump, Ludo समेत और दूसरी गेम्स भी शामिल हैं. गेम्सस्टेट्स के मुताबिक, वर्ष 2019 में ऐप पर 72.5 करोड़ गेम प्ले किया है. वर्ल्ड कप 2019 के समय पेटीएम फर्स्ट गेम्स पर लॉन्च गेम First Captains ने सबसे ज्यादा ग्रोथ हासिल किया है. फैंटेसी क्रिकेट की पॉपुलरिटी में इस गेम ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. यूजर्स ने इस गेम पर कुल 28.5 लाख मिनट समय खर्च किया. 

Paytm First Games एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें 200 से ज्यादा गेम हैं और इसमें आपके लिए ढेर सारे प्राइज भी जितने के मौके हैं. यह प्राइज 10 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के हैं. इसमें प्राइज मनी पेटीएम वॉलेट में ऐड कर दिया जाएगा. यह कंपनी मोबाइल वॉलेट पेटीएम का परिचालन करने वाली कंपनी One97 Communications और AG Tech Holdings की ज्वाइंट वेंचर है. गेमिंग प्लेटफॉर्म पेटीएम फर्स्ट गेम्स पर करीब 3 करोड़ से ज्यादा यूजर भारतीय हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

नास्कॉम के एक अनुमान के मुताबिक, भारत में साल 2020 में मोबाइल गेमिंग बाजार 1.1 अरब डॉलर का हो जाएगा. साथ ही इस साल भारत में मोबाइल गेमिंग यूजर की संख्य़ा भी 6.28 करोड़ हो जाएगी. भारत में इस सेक्टर में कई कंपनियां निवेश करने को लेकर उत्साहित हैं. गेम्स पर खर्च किए गए समय की बात करें तो एक्शन बेस्ड गेम में 427 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है.