Paytm Digital Gold: मौजूदा समय में कुछ लोग फिजिकल गोल्ड की बजाय डिजिटल गोल्ड खरीदने में रुचि रखने लगे हैं. फिजिकल गोल्ड की तुलना में डिजिटल गोल्ड को खरीदना आसान और झंझट वाला नहीं है. अगर आप भी डिजिटल गोल्ड खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पेटीएम (Paytm) पर आपको एक अच्छा ऑप्शन मिल रहा है. पेटीएम पर गोल्डबैक ऑफर के तहत पेटीएम गोल्ड से पहली बार सोना खरीदने पर 3 फीसदी अधिकतम 100 रुपए तक का गोल्डबैक मिलेगा. 

पेटीएम से ऐसे खरीदें डिजिटल गोल्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेटीएम ऐप में होमपेज पर आपको सर्च बार में जाकर गोल्ड सर्च करना होगा. जब आप सर्च करेंगे तो आपको गोल्ड लिखा दिखाई देगा और उसके साथ एक आइकन भी बना होगा. इस आइकन पर टैप करें. ऐसा करने के बाद आप पेटीएम गोल्ड के पेज पर आ जाएंगे. 

2 तरह से खरीद सकते हैं गोल्ड

अब आपके सामने गोल्ड खरीदने के दाम लिखे आ रहे होंगे. आप यहां से 2 तरह से गोल्ड खरीद सकते हैं. इसमें राशि डालकर यानि कितने रुपए का गोल्ड खरीदना है या वजन डालकर कि कितने वजन का सोना खरीदना है, इस हिसाब से गोल्ड खरीद सकते हैं. 

इस तरह करें पेमेंट

अब गोल्ड का चुनाव करने के बाद आपको गोल्ड खरीदने के लिए पेमेंट करनी होगी. अगर आपके पास प्रोमो कोड है तो पेमेंट करने से पहले आप उसको अप्लाई करके प्रोसेस कर दें. ताकि आपको कैशबैक या गोल्डबैक मिल सके. बिना प्रोमोकोड के पेमेंट करने पर आपको ये बेनेफिट नहीं मिलेगा.