Paytm launches Covid-19 Vaccine Finder: ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम (Paytm) ने टीकाकरण के स्लॉट की उपलब्धता का पता लगाने में लोगों की मदद करने के लिए हालही में एक कोविड-19 वैक्सीन फाइंडर (Paytm Covid 19 Vaccine Finder) सुविधा शुरू की. कोविड-19 वैक्सीन फाइंडर पेटीएम के मिनी ऐप स्टोर में मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस प्लेटफॉर्म से लोगों को किसी एक तारीख को टीकाकरण के स्लॉट की उपलब्धता का पता लगाने में मदद मिलेगी. लोग अपने आयु वर्ग (18 से ज्यादा या 45 से ज्यादा) के साथ अलग-अलग पिन कोड या जिले की जानकारी डालकर स्लॉट की उपलब्धता का पता लगा सकते हैं. 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि आने वाले दिनों में स्लॉट खाली न होने की स्थिति में यूजर्स स्लॉट के खाली होने पर पेटीएम से रियल-टाइम अलर्ट पाने का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसमें कहा गया, ;स्वचालित प्रक्रिया से नये स्लॉट का पता लगाने के लिए बार-बार प्लेटफॉर्म को रीफ्रेश करने का झंझट कम हो जाता है. यह डेटा रियल-टाइम के आधार पर कोविन एपीआई से लिया जाता है जहां टीका लेने के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है. 

यहां पेटीएम ऐप से उपलब्ध COVID-19 वैक्सीन स्लॉट की जांच करने के स्टेप्स दिए गए हैं:

Android या iOS डिवाइस पर पेटीएम ऐप खोलें

मिनी ऐप स्टोर सेक्शन पर स्क्रॉल करें

आपको यहां वैक्सीन सर्च Vaccine Finder ऑप्शन दिखाई देगा 

अगर नहीं, All पर करें फिर COVID-19 Vaccination Appointment banner पर टैप करें

इससे अलग, आप Discover with Paytm के तहत Vaccine Finder ऑप्शन भी देख सकते हैं

अपना पिन कोड / जिला दर्ज करें, और 18+ और 45+ आयु ग्रूप के बीच चयन करें

खुले स्लॉट देखने के लिए Check Availability पर क्लिक करें

खुले स्लॉट के लिए अलर्ट प्राप्त करने के लिए आप 'Notify me when slots are available' ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते हैं

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें