Oppo R17 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है. 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्‍टोरेज वाले इस स्‍मार्टफोन की कीमत 45,990 रुपये है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है VOOC फ्लैश चार्ज फास्‍ट चार्जिंग तकनीक. इसकी मदद से यह स्‍मार्टफोन मात्र 10 मिनट में 40% चार्ज हो जाता है. Oppo R17 Pro में इन-डिस्‍प्‍ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 6.4 इंच का फुल एचडी+ डिस्‍प्ले और 3700 mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही कंपनी ने Oppo R17 भी लॉन्‍च किया जिसकी कीमत 34,990 रुपये रखी गई है. Oppo R17 Pro की बिक्री अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएममॉल सहित कई ऑनलाइन और ऑफलाइन स्‍टोर्स पर होगी. आपको बता दें कि Samsung भी इससे पहले 3 रियर कैमरों वाला स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च कर चुकी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Oppo R17 Pro के साथ मिल रहे हैं ये ऑफर

अगर आप HDFC Bank के कार्ड के जरिए Oppo R17 Pro की खरीदारी करते हैं तो आपको 10% कैशबैक मिलेगा. रिलायंस जियो की ओर से 4,900 रुपये का फायदा मिलेगा, साथ में 3.2TB 4G डेटा भी मिलेगा. इस स्‍मार्टफोन के साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की गारंटी और नो कॉस्‍ट ईएमआई का ऑप्‍शन भी है. एक्सचेंज पर 2,000 रुपये का एक्‍स्‍ट्रा डिस्‍काउंट मिलेगा.

Oppo R17 Pro के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

डुअल सिम वाला Oppo R17 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर ऑपरेट करता है. इसमें एमोलेड स्क्रीन दी गई है साथ ही वाटरड्रॉप नॉच भी दिया गया है. डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है.

देखें Oppo R17 Pro के लॉन्‍च का वीडियो

Oppo R17 Pro का कैमरा

Oppo R17 Pro के रियर साइड में तीन रियर कैमरे मिलेंगे. एक सेंसर 12MP, दूसरा सेंसर 20MP और तीसरा सेंसर TOF 3D स्टीरियो कैमरा है. रियर कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, डुअल पिक्सल पीडीएएफ और अल्ट्रा नाइट मोड के साथ आता है. सेल्‍फी के शौकीनों के लिए Oppo R17 Pro में एफ/2.0 अपर्चर वाला 25MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.