Oppo K10 5G launched in India: ग्लोबली टेक्नोलॉजी ब्रांड ओप्पो ने आज यानी 8 जून को अपना अफॉर्डेबल 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में ग्राहकों 5000mAh बैटरी, मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 5G chipset, 7.99mm अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के अलावा बहुत कुछ मिलेगा. साथ ही इसे खरीदने पर कई तरह के बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं. 

Oppo K10 5G कीमत और उपलब्धता 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रांड के मुताबिक, Oppo K10 5G स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, रिटेल आउटलेट्स और ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इसकी बिक्री 15 जून दोपहर में 12 बजे से शुरू होगी. ग्राहक इसे 17,499 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं. ये दो कलर ऑप्शन Midnight Black और Ocean Blue में उपलब्ध होगा.

सेल के पहले दिन मिलेगा Exclusive Discount

ब्रांड के मुताबिक, जो कस्टमर्स Oppo K10 5G फोन को फ्लिपकार्ट से या फिर ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदेंगे उनके लिए EMI ऑप्शन उपलब्ध रहेगा. EMI चुकाने के लिए आपको 3 महीने का वक्त मिलेगा. वहीं इस स्मार्टफोन को SBI, Axis Bank, Bank of Baroda, Kotak Mahindra Bank के Credit Cards के जरिए खरीदने पर आपको Exclusive डिस्काउंट मिलेगा.

Oppo K10 5G की स्पेसिफिकेशंस

Oppo K10 5G की स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो ये फोन 6.5-inch IPS LCD screen और 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसमें MediaTek’s Dimensity 810 5G SoC मिलेगी, साथ ही ये 8GB RAM और 128GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. 

Oppo K10 5G का कैमरा

Oppo K10 5G स्मार्टफोन 48MP प्राइमरी शूटर और 2MP डेप्स सेंसर के साथ आता है. सेल्फी वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इसमें 8MP का कैमरा मिलेगा. ये एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड है, जिसमें Color OS 12.1 फीचर मिलेगा. इस फोन में साइड में आपको सिक्योरिटी के तौर पर फिंगरप्रिंट स्केनर मिलेगा.     

Oppo K10 5G की बैटरी 

फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है. इसमें आपको Ultra-linear Dual Stereo स्पीकर मिलेगा, जो आपको काफी बेहतरीन साउंड और क्लीयर वॉल्यूम देता है.