स्मार्टफोन ब्रांड Oppo ने सोमवार को भारत में 5,000 mAh की बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा और 18वॉट फास्ट चाजिर्ंग तकनीक के साथ OPPO A54 को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 13,490 रुपये से शुरू होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OPPO A54 Phone के साथ 4GB रैम प्लस 64GN रोम की कीमत 13,490 होगी, 4GB रैम प्लस 128GB रोम की कीमत 14,490 होगी और 6जीबी रैम प्लस 128जीबी रोम मॉडल की कीमत 15,990 होगी.

OPPO A54 Phone Display

कंपनी ने कहा, “16.55 सेमी OPPO A54 Phone में डिस्प्ले और हाउसिंग मीडियाटेक हेलियो पी35 (एमटी6765) ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 20 अप्रैल से 3 रंग (क्रिस्टल ब्लैक, स्टेरी ब्लू और मूनलाइट गोल्ड) के साथ फ्लिपकार्ट और देश की दुकानों पर उपलब्ध होगा.”

OPPO A54 Phone Performance

Oppo इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर दमयंत सिंह खनोरिया ने कहा, “एक सीरीज हमारे यूजर्स की लाइफस्टाइल को बढ़ाने या सप्लीमेंट करने के लिए बनाई गई है और OPPO A54 Phone एक ऐसे फोन के साथ काम करता है, जो कंफर्टेबल डिजाइन के साथ हाई-एंड परफॉर्मेंस को बैलेंस करता है.”

OPPO A54 Phone Battery

कंपनी के मुताबिक, 5000mAH की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 2.2 दिन तक चलेगी या 19.9 घंटे का यूट्यूब वीडियो प्लेबैक देगी. यूजर्स स्टोरेज क्षमता को माइक्रो एसडी कार्ड से 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं.

कैसा है कैमरा (OPPO A54 Phone Camera)

यह स्मार्टफोन फेस रिकग्निशन और साइड फिंगरप्रिंट अनलॉक तकनीक के साथ आएगा. रियर कैमरा सिस्टम में 13एमपी का मुख्य कैमरा, नजदीकी रेंज शॉट्स के लिए 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का बोकेह है. सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें