Oppo A53s 5G का इंतजार खत्‍म हो चुका है. कंपनी ने यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है. OPPO ने ऑफिशियली कन्फर्म किसर कि Oppo A53s 5G में लेटेस्ट MediaTek Dimensity 700 5G SoC मिलेगा. कंपनी इसे ‘big on memory, high on speed’ टैगलाइन से टीज कर रही है. इससे संकेत मिलते हैं कि यह फोन ज्यादा स्टोरेज और रैम के साथ आएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Oppo A53s 5G की कितनी होगी कीमत?

कंपनी के मुताबिक Oppo A53s 5G की कीमत 14,999 रुपये है. Flipkart पर इसकी डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है. टीजर में Oppo A53s 5G पीछे की तरफ से ब्लू ग्रेडिएंट फिनिश में दिख रहा है. हालांकि, इसे अन्य कलर ऑप्शन में भी पेश किया जाएगा.

Oppo A53s 5G में मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी के अनुसार, Oppo A53s 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ आएगा. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. कैमरा मॉड्यूल रेक्टेंगुलर शेप में दिया गया है, जिसमें कैमरा सेंसर के साथ फ्लैश भी है. टीजर से यह भी साफ हुआ है कि Oppo के इस 5जी स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर साइड में मिलेगा.

6GB और 8GB RAM ऑप्शन

रिपोर्ट्स की मानें, तो Oppo A53s 5G में 6GB और 8GB RAM ऑप्शन में है. यह फोन 128GB तक स्टोरेज के साथ आया है. वहीं, इसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर शामिल है.

Oppo A53s 5G डिस्‍प्‍ले

फोन में 5000 mAH की दमदार बैटरी के साथ तीन रियर कैमरे भी दिए गए हैं. इस ओप्पो स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. कंपनी के मुताबिक, फोन की पीक ब्राइटनेस 480 निट्स है. 8 जीबी रैम औओर 128 जीबी वाले टॉप वेरिएंट का दाम 16,990 रुपये है.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें