Oppo-Xiaomi ने भारत में अपने नए स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किए हैं. इनमें चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन ओप्पो 15 (Oppo 15) शामिल है, जो कि AI ट्रिपल कैमरे से लैस है. इस फोन की कीमत भारत में 10,990 रुपये है. Oppo A15 दो रंगों-डायनामिक ब्लैक और मिस्टिक ब्ल्यू में मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उधर, Xiaomi की इकाई मी ने Mi 10T सीरीज के तहत MI 10t और Mi 10t pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए. मी 10टी के 6जीबी-128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है. इसके 8जीबी-128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है.

Oppo के इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का वॉटर ड्रॉप स्क्रीन है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशिया 89 फीसदी है. डिवाइस का स्क्रीन एचडी प्लस है जबकि इसका रेज्योल्यूशन 1600x720 है.

इसका मेन कैमरा 13mp का है. साथ ही इसमें 2mp का मैक्रो लेंस है, जिससे कि 4सेमी तक क्लोजअप शॉट्स लिए जा सकते हैं. इसमें 2mp का एक डेप्थ कैमरा है भी है, जो बैकग्राउंड में नेचुरिल बुके जोड़ता है.

इसका सेल्फी कैमरा 5एमपी का है. डिवाइस में मेडियाटेक हेलियो पी35 ओक्टो कोर प्रोसेसर है. इसे 3जीबी-32 जीबी काम्बीनेशन के साथ लॉन्च किया गया है.

Xiaomi के Mi 10t pro के 8gb-128gb वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. बीते महीने Xiaomi ने इस फोन का वैश्विक लॉन्च किया गया था. Mi 10T प्रो फ्लैगशिप डिवाइस है. इसमें 6.67 इंच एफएचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144हर्ट्ज है. साथ ही इसमें कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्‍तेमाल हुआ है और इसमें पंच होल डिजाइन सेल्फी कैमरा है.

Zee Business Live TV

इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 865 एसओसी-एड्रेनो 650 जीपीयू चिपसेट लगा है, जिसका रैम 8gb का है और जिसका स्टोरेज 128-256gb है. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा है और इसमें 108mp का प्राइमरी सेंसर लगा है. साथ ही एक 13mp का अल्ट्रा वाइड लेंस, एक 5एपी का मैक्रो यूनिट और 20एमपी का सेल्फी कैमरा है. इस डिवाइस की बैटरी 5000mah की है और यह 33 वॉट फास्ट चर्जिग सपोर्ट के साथ आता है.