OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition: भारतीय बाजार में इस समय लगातार स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं. ऐसे में OnePlus भी इस रेस में शामिल है. OnePlus ने आज यानी कि 8 नवंबर 2021 को एक नया स्पेशल एडिशन डिवाइस अनाउंस किया है. कंपनी का ये नया OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition स्मार्टफोन भारतीय बाजार के साथ-साथ UK, यूरोप के अलावा कई मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें अब तक OnePlus बहुत सारे स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन्स पेश हो चुके हैं. इिनमें OnePlus 5T Star Wars, OnePlus 6 Avengers Edition, OnePlus 6T McLaren, OnePlus 7T Pro McLaren और OnePlus 8T Cyberpunk 2077 एडिशन जैसे डिवाइस शामिल हैं. इस बार वनप्लस ने अपने नंबर सीरीज डिवाइस की जगह पर Nord सीरीज के स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition की कीमत

OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition स्मार्टफोन को लेकर Amazon India पर जारी किए गए टीजर में इसकी कीमत का खुलासा किया गया है. यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 37,999 रुपये में उपलब्ध होगा. इसे OnePlus Nord 2 का ही नया व अपग्रेडेड वेरिएंट कहा जा रहा है. जिसने OnePlus Nord के बाद बाजार में दस्तक दी थी. OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition स्मार्टफोन की कीमत OnePlus Nord 2 की तुलना में 10,000 रुपये ज्यादा होगी. OnePlus Nord 2 को भारत में 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसमें 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दी गई है. 

OnePlus Nord 2 specifications

OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition के स्पेसिफिकेशन स्टैंडर्ड OnePlus Nord 2 की तरह हो सकते हैं. इस डिवाइस में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.43-इंच FHD+ Fluid AMOLED स्क्रीन, MediaTek Dimensity 1200-AI प्रोसेसर, 12GB तक LPDDR4X RAM, 256GB तक स्टोरेज, 4500mAh बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स हैं. इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा और 50MP Sony IMX766 सेंसर से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिलेगा.