OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन का कस्टमर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने OnePlus Buds Pro के साथ लॉन्च कर दिया है. पिछले साल देश में लॉन्च हुए ओरिजनल नॉर्ड डिवाइस का सक्सेसर OnePlus Nord 2 है. इस 5G स्मार्टफोन में आपको 50MP का बैक कैमरा, 32MP का फ्रंट कैमरा और 65W फास्ट चार्जिंग वाली 4500mAh बैटरी मिलेगा. इस डिवाइस की कीमत फीचर्स के मुकाबले एकदम फिट रखी गई है. आइए जानते हैं कंपनी के इस स्मार्टफोन में कितना है दम. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OnePlus Nord 2 Price And Availability

OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन को देश में Amazon India की वेबसाइट पर सेल किया जाएगा. कीमत की बात करें तो इस 5जी स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 27,999 रुपये है. ये फोन इंडियन मार्केट में तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. इसके 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है. जबकि 8GB + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. इसके अलावा तीसरे मॉडल में 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 34,999 रुपये है. 

वहीं अगर फोन की उपलब्धता के बारे में बात करें तो 6GB + 128GB और 12GB + 256GB मॉडल को अगस्त के महीने में सेल के लिए एंटर कराया जाएगा. फिलहाल सेल कब होगी इसकी डेट अनाउंसमेंट नहीं की गई. वहीं 8GB + 128GB और 12GB + 256GB की सेल 28 जुलाई से शुरू होगी. इस स्मार्टफोन को Amazon Prime और OnePlus Red Cable Club मेंबर्स के लिए एर्ली एक्सेस के तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा.  (OnePlus Nord 2 की भारतीय कीमत) कस्टमर्स इसे 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली Amazon Prime Day sale के तहत खरीद सकेंगे. जल्द ही कंपनी इसे रिटेल स्टोर पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराएगी.

Amazon Prime Day Sale पर खरीदने का मौका

OnePlus Nord 2 को कस्टमर्स 26 और 27 जुलाई को ऑर्गेनाइड होने वाली Amazon Prime Day sale पर खरीद सकेंगे. (OnePlus Nord 2 Launch In india) जल्द ही कंपनी इसे रिटेल स्टोर पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराएगी. इस स्मार्टफोन को Amazon Prime और OnePlus Red Cable Club मेंबर्स के लिए एर्ली एक्सेस के तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा. 

OnePlus Nord 2 के स्पेसिफिकेशंस

OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोम में 6.43-इंच की Fluid AMOLED P3 डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 2400×1080 पिक्सल रेजलुशन और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. (OnePlus Nord 2 News in hindi) यह डिवाइस Android 11 पर बने हुए OxygenOS स्किन पर चलता है. डिवाइस को पावर MediaTek Dimensity 1200-AI 5G प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. यह भारत में वनप्लस का पहला फोन है जिसमें Qualcomm की जगह पर MediaTek का चिप लगा है.

OnePlus Nord 2 5G में 4500mAh बैटरी है और यह 65W वार्प चार्जिंग सपोर्ट करता है. फोन में 12GB तक रैम का सपोर्ट और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट है. (Specifications of OnePlus Nord 2) कैमरा की बात करें तो इस फोन के बैक साइट पर 3 कैमरा उपलब्ध हैं, जिनमें से मेन लेंस 50MP का Sony IMX166 सेंसर है. दूसरा कैमरा एक 8MP का अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस है और तीसरा एक 2MP का मोनो-लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सामने एक 32MP का Sony IMX615 सेंसर लगा हुआ है. वनप्लस का नया फोन, पिछले साल के नॉर्ड डिवाइस की तरह एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है. इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट है और साइड में एक अलर्ट स्लाइडर भी लगा हुआ है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें