OnePlus आज OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी आज यानि 22 जुलाई को इस स्मार्टफोन को कई शानदार फीचर्स के साथ पेश करने जा रही है. OnePlus ने ऑफिशियली अपने नए स्मार्टफोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशंस को पहले ही अनाउंस कर दिया था. OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन में 4500mAH की बैटरी दी जा सकती है, जो 65W रैप चार्जिंग फीचर के साथ पेश किया जाएगा. आइए जानते हैं कि कैसे इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं.

OnePlus Nord 2 5G Launch Event

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट को आज कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल पर Live देखा जा सकेगा. कंपीन के अनुसार, फोन का लॉन्च इवेंट शाम 07:30 बजे शुरू हो जाएगा.

OnePlus Nord 2 Expected Price in India

OnePlus Nord 2 की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत पहले ही लीक हो चुकी है. कंपनी के इस फोन की कीमत किफायती तो नहीं है, लेकिन स्पेसिफिकेशंस को देख फोन काफी शानदार होने वाला है. जानकारी के मुताबिक फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये हो सकती है. वहीं, इसके 12GB+256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये होने की उम्मीद की जा रही है. इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट किया जा चुका है, जिसे बाद में Amazon पर ही सेल किया जा सकता है. 

OnePlus Nord 2 Specifications

कंपनी ने पहले ही अपने कुछ स्पेसिफिकेशंस के बारे में खुलासा कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 8GB और 12GB RAM दी जाने की संभावना है. वहीं एक वैरिएंट 128GB और 256GB स्टोरेज वाला हो सकता है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है. हालांकि अभी तक डिस्प्ले के फीचर्स के बारे में रिवील नहीं किया गया है. लेकिन आशंका है कि इसमें 6.43 Inch का FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है. फोन के बैक साइट में 3 कैमरे और फ्रंट कैमरा  Water Drop Nodge के साथ दिया जा सकता है. वहीं बैत साइड 50MP Sony IMX766 सेंसर लगा हो सकता है. वहीं अन्य दो सेंसर्स 8MP और 2MP के हो सकते हैं.

कंपनी के मुताबिक, फोन Dimensity 1200 AI चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा. फोन में 4,500mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 65W Warp Charge फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी. आज लॉन्च इवेंट के दौरान इसके रियल प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में खुसाला किया जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें